Team India Playing 11 Against Pakistan: एशिया कप 2023 में शनिवार, 2 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमें कैंडी के पल्लीकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम आमने-सामने होंगी. दुनियाभर के फैंस इस मुकाबले का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल चोट के चलते पाकिस्तान के खिलाफ मैच नहीं खेल पाएंगे. ऐसे में राहुल की जगह ईशान किशन को मौका मिल सकता है. तो चलिए जानते हैं पाकिस्तान के खिलाफ क्या हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग 11 और किन खिलाड़ियों को बैठना पड़ा सकता है बाहर.
केएल राहुल चोट के चलते पहले दो मैचों से बाहर
एशिया कप से पहले टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक बड़ा खुलासा किया और बताया कि टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में नहीं खेल पाएंगे. आईपीएल 2023 के दौरान चोटिल हुए केएल राहुल पिछले लंबे वक्त से वापसी की कोशिशों में जुटे हुए हैं. हालांकि, राहुल अभी चोट से पूरी तरह नहीं उभर पाए हैं और एशिया कप के शुरुआती दो मैच में नहीं खेल पाएंगे. ऐसे में माना जा रहा है कि केएल राहुल की जगह युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को प्लेइंग 11 में शामिल किया जा सकता है.
पाकिस्तान के खिलाफ कौन करेगा ओपनिंग?
कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी भारतीय टीम की नियमित सलामी जोड़ी है. दोनों खिलाड़ियों ने एक साथ कई शानदार पारियां खेली है. इसलिए पाकिस्तान के खिलाफ अहम मुकाबले में टीम प्रबंधन इस जोड़ी के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं करना चाहेगा. हालांकि, शाहीन अफरीदी की नई गेंद का सामना करने के लिए भारत को टॉप ऑर्डर में एक बाएं हाथ के बल्लेबाज की जरूरत है. अगर ओपनिंग में लेफ्ट और राइट हैंड कॉम्बिनेशन रहता है तो शाहीन अफरीदी के लिए भी सधी हुई लाइन लेंथ से गेंदबाजी करना चुनौतीपूर्ण होगा. ऐसे में ईशान किशन ओपनिंग करते नजर आ सकते हैं और रोहित शर्मा को मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने आ सकते हैं.
Updates on India's playing XI against Pakistan (Indian Express):
– Rohit, Gill and Kohli to remain as the Top 3.
– Ishan Kishan likely to play in the middle order.
– Sanju Samson unlikely to be given an opportunity. pic.twitter.com/ztNdKgEFlk— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 1, 2023
नंबर-4 पर खेलेंगे विराट कोहली?
बता दें कि ईशान किशन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में लगातार तीन अर्धशतक लगाए थे. हालांकि, उस सीरीज में उन्होंने ओपनिंग की थी. वह शानदार लय में हैं. ऐसे में देखने वाली बात यह होगी कि क्या ईशान किशन एक बार फिर ओपनिंग करेंगे या नहीं. इसके अलावा विराट कोहली नंबर 3 पर बल्लेबाजी करेंगे या 4 पर. यह भी देखने वाली बात होगी. अगर विराट कोहली नंबर 3 पर उतरते हैं तो रोहित नंबर 5 पर और श्रेयस अय्यर नंबर 4 पर बल्लेबाजी कर सकते हैं. ऐसे में सूर्यकुमार यादव की जगह प्लेइंग 11 में बनती नहीं दिख रही.
दो स्पिनर्स और तीन तेज गेंदबाज के साथ उतर सकती है टीम इंडिया
भारत की प्लेइंग इलेवन की बात करें तो टीम में दो स्पिनर्स और तीन तेज गेंदबाज हो सकते हैं. तेज गेंदबाजी विभाग में मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी एक्शन में दिख सकते हैं. वहीं स्पिन विभाग की जिम्मेदारी रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव के कंधो पर रह सकती है.
पहली बार पाकिस्तान के खिलाफ खेलेंगे ये 4 खिलाड़ी
टीम इंडिया के कई ऐसे क्रिकेटर हैं, जो पहली बार पाकिस्तान के खिलाफ वनडे मैच खेलेंगे. इसमें ओपनर शुभमन गिल, मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर, विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज शामिल हैं. इन सभी का प्लेइंग इलेवन में रहना तय है. वैसे तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव को अगर प्लेइंग इलेवन में जगह मिलती है तो वे भी पहली बार पाकिस्तान के खिलाफ खेलेंगे.
पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह.