India vs South Africa 2nd Test : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में मेजबान टीम ने गुरुवार को भारत के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की. 240 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम को चौथे दिन जीत के लिए 122 रन चाहिए थे, उनकी टीम ने 3 विकेट गंवाते हुए इस लक्ष्य को हासिल कर लिया. दक्षिण अफ्रीका ने ये मैच जीतने के साथ ही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज को 1-1 से बराबरी कर ली. इस जीत के हीरो बने दक्षिण अफ्रीकी कप्तान डीन एल्गर जिन्होंने मैच जिताऊ पारी खेली. वहीं हार के बाद भारतीय कप्तान ने बड़ा बयान दिया.
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में मोहम्मद सिराज चोटिल हो गये थे. इस चोट के कारण ही सिराज दूसरी पारी में केवल 6 ओवर ही गेंदबाजी कर पाए. वहीं मैच गंवाने के बाद केएल राहुल से जब सिराज के फिटनेस को लेकर सवाल हुआ तो उन्होंने बदलाव के संकेत देते हुए साफ कहा कि बाहर हमारे पास एक मजबूत बेंच स्ट्रेंथ है. राहुल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, ‘‘सिराज बेहतर महसूस कर रहा है। कुछ दिनों के आराम से उसे मदद मिल सकती है. वैसे, हमारे पास कई उपयोगी गेंदबाज हैं तथा इशांत शर्मा और उमेश यादव इंतजार कर रहे हैं.’’
केएल राहुल के बयान से साफ है कि तीसरे टेस्ट की प्लेइंग-11 में सिराज को आराम देकर इशांत या उमेश को टीम में शामिल किया जा सकता है. भारत ने वांडरर्स पर इससे पहले मैच नहीं गंवाया था. उसने यहां दो मैचों में जीत दर्ज की थी और इससे भारतीय टीम यहां अजेय बढ़त लेकर दक्षिण अफ्रीका में पहली टेस्ट सीरीज जीतने के लक्ष्य के साथ उतरी थी लेकिन एल्गर ने उसकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया. अब केपटाउन में 11 जनवरी से शुरू होने वाला तीसरा मैच निर्णायक बन गया है.