IND vs SA 2nd T20: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 मुकाबला रविवार को गुवाहाटी में खेला जाएगा. इससे पहले यहां होने वाल टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के सभी टिकट बिक चुके हैं. असम क्रिकेट संघ (एसीए) के सचिव देवजीत सेकिया ने शुक्रवार को पीटीआई को बताया कि जिस पारदर्शी तरीके से टिकट बेचे गए उससे क्रिकेट प्रशंसकों में उत्साह भी बढ़ा है. उन्होंने कहा, ‘हम स्टेडियम के खचाचक भरा होने की उम्मीद कर रहे हैं.’ बता दें कि टीम इंडिया पहला मैच जीत कर सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है.
सेकिया ने बताया कि ‘लगभग 38 हजार सीटों में से 21 हजार 200 टिकट आम जनता के लिए थे और टिकट दो चरणों में ऑनलाइन बेचे गए थे. टिकट कुछ ही समय में बिक गए.’ अन्य 12 हजार टिकट जिला संघों के माध्यम से जनता के लिए उपलब्ध कराए गए और उन्हें काउंटरों पर बेचा गया. सेकिया ने कहा, ‘आमतौर पर जिलों को भेजे गए 40 से 50 प्रतिशत टिकट बिना बिके वापस आ जाते हैं. इस बार मुश्किल से 100 टिकट हमारे पास वापस आए हैं.’ गुवाहाटी में एसीए स्टेडियम की क्षमता 39 हजार 500 दर्शकों की है 1,500 सीट ऐसी हैं जहां से मैदान का दृश्य नहीं दिखता.
Also Read: T20 World Cup से बाहर नहीं हुए जसप्रीत बुमराह? बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने दिया बड़ा अपडेट
सेकिया ने कहा कि जनवरी 2020 में यहां पिछला मैच बारिश की भेंट चढ़ जाने के बाद लोगों में आगामी मैच को लेकर उत्साह और भी ज्यादा है. उन्होंने कहा कि भीड़ प्रबंधन, सुरक्षा और यातायात व्यवस्था का ध्यान सभी एजेंसियों के साथ मिलकर रखा जा रहा है. उन्होंने कहा, ‘मैच का दिन दुर्गा पूजा के बीच में है और सभी पहलुओं के लिए अतिरिक्त व्यवस्था की गई है.’ आपको बता दें कि भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए पहले टी 20 मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी कर मेहमान टीम को 8 विकेट से करारी मात दी और सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली.
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, दीपक चाहर, हर्षल पटेल, जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल.
टेंबा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), रीजा हेन्ड्रिक्स, रीली रोसो, एडन मार्करम, डेविड मिलर, ड्वेन प्रिटोरियस, तबरेज शम्सी, एनरिक नॉर्टजे, कगीसो रबाडा और लुंगी नगिदी. (भाषा इनपुट)