13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs SA: दूसरे टी20 के लिए गुवाहाटी पहुंचे भारत और दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी, 2 अक्टूबर को होगा मुकाबला

भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम दूसरा टी20 मुकाबला खेलने गुरुवार को गुवाहाटी पहुंचे. भारतीय टीम पहले मैच में शानदार जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है. वहीं दूसरे टी20 मैच में टीम इंडिया जीत के साथ सीरीज पर कब्जा करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी.

IND vs SA 2nd T20: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला 2 अक्टूबर (रविवार) को गुवाहाटी में खेला जाएगा. भारत और दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी गुरुवार को गुहावटी पहुंचे. यह मैच गुवाहाटी के बर्सपारा (भूपेन हजारिका क्रिकेट स्टेडियम) में खेला जाएगा. बात दें कि टीम इंडिया ने पहले टी20 में दक्षिण अफ्रीका को 8 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है. दूसरे टी20 मैच में भारतीय टीम जीत के साथ सीरीज पर कब्जा करने उतरेगी.

पहले टी20 में भारतीय गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया था. भारत की खतरनाक गेंदबाजी के आगे मेहमान टीम ने घुटने टेक दिए थे. दक्षिण अफ्रीका की आधी टीम महज 9 रन पर पवेलियन लौट गयी थी. भारत के लिए अर्शदीप ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट और चाहर ने 2 विकेट चटका कर दक्षिण अफ्रीका की कमर तोड़ रखी थी. जिसके बदौलत टीम इंडिया ने पहले टी20 में शानदार जीत दर्ज की. बता दें रोहित शर्मा की कप्तानी में यह भारत की लगातार तीसरी जीत थी. अब दूसरे टी20 मुकाबले में भी रोहित की सेना जीत दर्ज कर सीरीज पर कब्जा जमाना चाहेगी.

कैसी है गुवाहाटी की पिच?

आपको बता दें कि गुवाहाटी के बर्सपारा क्रिकेट स्टेडियम में दो साल बाद कोई अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला जाएगा. इससे पहले भारत ने यहां अभी तक सिर्फ दो टी20 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से पहला मैच श्रीलंका के खिलाफ था जो कि बारिश के कारण रद्द हो गया था. जबकि दूसरे टी20 में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. इस स्टेडियम की पिच पर अभी तक 4 टी20 मुकाबले खेले गए हैं जिसके दो बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की थी दो बार चेज करने वाली टीम ने जीत दर्ज की थी. गुवाहाटी पिच पर औसत टी20 स्कोर 127 रन रन रहा है. इस पिच पर अगर 160-170 रनों का भी लक्ष्य बनता है तो उसे चेज कर पाना आसान नहीं होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें