ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) की शुरुआत होने में अब कुछ ही दिनों का समय बचा है. इससे पहले टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ (IND vs SA) तीन मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है. वहीं भारतीय फैंस के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है. दरअसल, बुधवार को भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने सोशल मीडिया के जरिए बताया कि उनकी कोविड-19 रिपोर्ट नेगेटिव आई है. बता दें कि शमी कोरोना पॉजिटिव होने के कारण ऑस्ट्रेलिया सीरीज नहीं खेल पाए थे और टीम से बाहर चल रहे थे.
मोहम्मद शमी इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. 17 सितम्बर को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज से भी बाहर कर दिया गया था. लेकिन अब उनकी कोविड-19 रिपोर्ट निगेटिव आई है और वह ठीक हो चूके हैं. शमी टीम इंडिया के अनुभवी गेंदबाज हैं. उन्होंने कई मौकों पर भारतीय टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया है. शमी ने अब तक खेले 82 वनडे मैचों में 152 विकेट लिए हैं. वे 17 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 18 विकेट ले चुके हैं.
Also Read: IND vs SA: भारत-दक्षिण अफ्रीका पहला T20 मुकाबला आज, जानें कहां देखें लाइव, वेदर-पिच रिपोर्ट और प्लेइंग XI
गौरतलब है कि रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला आज (28 सितंबर) शाम 7 बजे से तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेलेगी. शमी कोविड-19 की वजह से इस मैच से बाहर हैं जबकि उनकी जगह उमेश यादव को टीम में शामिल किया गया है.
रोहित शर्मा (कप्तान), लोकेश राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेट-कीपर), दिनेश कार्तिक (विकेट-कीपर), रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह.
Also Read: Ind vs SA: जीत के इरादे से उतरेगा भारत, इस खिलाड़ी को मिल सकती है टीम में जगह, देखें संभावित प्लेइंग 11
टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, जेनमैन मलान, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिच नोर्किया, वेन पार्नेल, एंडिले फेहलुकवायो, ड्वेन प्रिटोरियस, कागिसो रबादा, तबरेज शम्सी.