IND vs SA ODI: जेएससीए स्टेडियम रांची में रविवार नौ अक्तूबर को करीब साढ़े तीन साल बाद एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेला जायेगा. यह मैच भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होगा. टीम इंडिया सीरीज बराबर करने के लिए उतरेगी. यहां पिछला वनडे मुकाबला आठ मार्च 2019 को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुआ. इसमें ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 32 रन से पराजित किया था. जेएससीए स्टेडियम में अब तक पांच एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें टीम इंडिया को दो मैचों में जीत मिली है, जबकि दो मैच हारी है. एक मैच बेनतीजा रहा है.
आज हो सकती है हल्की बारिश
राजधानी में रविवार को कहीं-कहीं बारिश हो सकती है. मौसम केंद्र के प्रभारी वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने कहा कि रविवार को स्थानीय कारकों से बारिश होगी. इसका व्यापक असर नहीं होगा. राजधानी व आसपास के 10 से 12 किलोमीटर के दायरे में कुछ देर के लिए बारिश हो सकती है. इससे मैच पर विशेष असर नहीं पड़ेगा. आकाश में हल्के बादल छाये रह सकते हैं. इस दौरान अधिकतम तापमान 30 तथा न्यूनतम तापमान 21 डिग्री रह सकता है.
Also Read: IND vs SA ODI: रांची के JSCA स्टेडियम में आज भारत-दक्षिण अफ्रीका वन-डे मैच, निषेधाज्ञा लागू
कई इलाकों में हुई बारिश
मौसम केंद्र के अनुसार, राजधानी के धुर्वा, डोरंडा आदि कई इलाके में शनिवार को करीब एक घंटे तक बारिश हुई. इस दौरान करीब छह मिमी बारिश रिकाॅर्ड किया गया. शनिवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 32.6 तथा न्यूनतम तापमान 21.9 डिग्री रहा. यह सामान्य से करीब दो डिग्री अधिक है.
पूरी क्षमता के साथ मैच देखेंगे दर्शक
जेएससीए इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में नवंबर 2021 में भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 मुकाबला खेला गया था. इस दौरान कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए 18 हजार दर्शकों को ही प्रवेश की अनुमति मिली थी. साथ ही वैक्सीन के दोनों डोज का प्रमाण पत्र भी दिखाना अनिवार्य था़ लेकिन आज के मैच में ऐसी कोई बंदिश नहीं होगी़ 40 हजार दर्शकों की क्षमता वाला स्टेडियम पूरी तरह गुलजार रहेगा़ स्टेडियम में प्रवेश के समय किसी प्रमाण पत्र की आवश्यकता नहीं होगी.
आ सकते हैं बीसीसीआइ के अध्यक्ष गांगुली व जय शाह
बीसीसीआइ के अध्यक्ष सौरभ गांगुली और सचिव जय शाह भी रविवार को भारत व दक्षिण अफ्रीका के बीच होनेवाले मैच के लिए रांची आ सकते हैं. जानकारी के अनुसार दोनों के लिए चार्टर्ड विमान आरक्षित है.