भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच इस समय जोहान्सबर्ग में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. मैच के तीसरे दिन भारत दूसरी पारी में 266 रन पर ऑल आउट हो गया. दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 240 का टारगेट दिया.
दक्षिण अफ्रीका ने 240 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के तीसरे दिन बुधवार को दो विकेट पर 118 रन बनाये. दक्षिण अफ्रीका अब लक्ष्य से 122 रन पीछे है. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक कप्तान डीन एल्गर 46 रन और रॉसी वान डर डुसेन 11 रन पर खेल रहे थे.
वहीं इस मैच में भारत के स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में एक और खास उपलब्धि अपने नाम कर ली है. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में पहला विकेट लेते ही कीर्तिमान बना दिया. वह जोहान्सबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय स्पिनर बन गए हैं.
अश्विन से पहले सिर्फ अनिल कुंबले ने ही इस मैदान पर विकेट लिए थे. कुंबले ने 2006 में आखिरी बार भारतीय स्पिनर के तौर पर यहां विकेट लिए था. उस टेस्ट मैच में उन्होंने कुल 5 विकेट चटकाए थे.
Also Read: IPL 2022: केएल राहुल करेंगे आईपीएल 2022 में लखनऊ की अगुवाई? हर्ष गोयनका के ट्वीट से हैरान हुए फैन्सबता दें कि अश्विन के पास टेस्ट में महान कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है. पूर्व कप्तान के नाम पर टेस्ट में 434 विकेट दर्ज हैं. जबकि अश्विन के विकेटों की संख्या अब 428 हो चुकी है.
वहीं मैच की बात करें तो भारत को जीत के लिए अभी आठ विकेटों की दरकार है तो दक्षिण अफ्रीका को सीरीज बराबरी करने के लिए 122 रनों की जरूरत है. तीसरे दिन का खेल खत्म होते-होते मेजबान टीम ने मैच को अपने तरफ झुका लिया है, अब आज भारतीय गेंदबाजों को कुछ कमाल करना होगा.