13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका के स्टार क्रिकेटर ने भारत पर पहली जीत का श्रेय आईपीएल को दिया, जानें क्या कहा

दक्षिण अफ्रीका ने गुरुवार की रात पहले टी-20 मुकाबले में भारत को सात विकेट से हरा दिया है. इस जीत में रस्सी वान डेर डूसन और डेविड मिलर ने अहम रोल अदा किया. दोनों ने अंत तक क्रीज पर टिककर और कई बड़े शॉट खेलकर अपनी टीम को जीत दिलायी. दोनों ने नाबाद अर्धशतक भी लगाया.

दक्षिण अफ्रीका ने पहले टी-20 मुकाबले में भारत को सात विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 211 का स्कोर पोस्ट किया. बाद में दक्षिण अफ्रीका ने पांच गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया. रस्सी वैन डेर डूसन गुरुवार को भारत के खिलाफ शीर्ष स्कोरर रहे. उन्होंने अपने इस प्रदर्शन का श्रेय इंडियन प्रीमियर लीग को दिया है. उन्होंने डेविड मिलर के साथ जीत तक चौथे विकेट के लिए साझेदारी की.

आईपीएल को दिया जीत का श्रेय

रस्सी वैन डेर डूसन ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मैंने बहुत सारे आईपीएल खेल देखे हैं, मुझे खेलने का ज्यादा मौका नहीं मिला, लेकिन मुझे इस बात का बहुत अच्छा अंदाजा था कि उनके गेंदबाज क्या करेंगे और हालात क्या होंगे. वैन डेर डूसन ने 46 गेंदों में नाबाद 75 रनों की पारी खेली, जबकि डेविड मिलर ने 31 गेंदों में नाबाद 64 रन बनाकर प्रोटियाज को ऐतिहासिक रन का पीछा करने में मदद की.

Also Read: IND vs SA T20: ऋषभ पंत ने कप्तानी के मामले में बनाया खास रिकॉर्ड, एमएस धोनी को छोड़ा पीछे
राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा थे डेविड मिलर

मिलर इस साल राजस्थान रॉयल्स की टीम का हिस्सा थे और उन्होंने संजू सैमसन की अगुवाई वाली टीम के लिए तीन मैचों में भाग लिया. उन्होंने कहा कि मैंने यहां दो महीने बिताए, परिस्थितियों में रहा, गर्मी में रहा, इसलिए मैं उसके लिए ढल गया और यह सभी के लिए अच्छा रहा. इस साल आईपीएल में हमारे पास बहुत सारे लोग थे और इससे हमें पहले गेम में अनुकूलन करने में मदद मिली. इसके अलावा, वैन डेर डूसन ने डेविड मिलर की प्रशंसा की. कहा कि इन-फॉर्म बाएं हाथ के बल्लेबाज ने धीमी शुरुआत के बाद उन पर दबाव कम करने में मदद की.

मिलर भारतीय गेंदबाजों पर हावी रहे

मिलर भारतीय गेंदबाजों पर पूरी तरह से हावी रहे, क्योंकि उन्होंने आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस के साथ अच्छा प्रदर्शन किया था. उन्होंने भारतीय स्पिनरों, विशेष रूप से अक्षर पटेल को चकमा दिया और केवल 31 गेंदों में नाबाद 64 रनों के साथ अपनी धमाकेदार पारी का समापन किया. वैन डेर डूसन ने कहा कि डेविड ने आईपीएल से सीधे इस खेल में अपना फॉर्म लाया. उन्होंने गेंदबाजों को शुरू से ही दबाव में रखा.

Also Read: IPL 2022: शिवम दुबे ने छोड़ा डेविड मिलर का अहम कैच, गुस्से से लाल हुए कप्तान रवींद्र जडेजा, VIDEO वायरल
अगला मुकाबला 12 जून को 

उन्होंने कहा कि उन्होंने शानदार पारी खेली और मुझे मेरी पारी के उस कठिन दौर से बाहर निकालने में भी मदद की. एक बार जब उन्होंने लगातार छक्के लगाए, तो हमारी गति बदल गयी. दक्षिण अफ्रीका ने पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है. दूसरा मुकाबला कटक में खेला जायेगा. भारत के कई सीनियर खिलाड़ी टीम से बाहर हैं और ऋषभ पंत को कप्तानी सौंपी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें