18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs SA T20: बारिश बन सकती है भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरे टी20 मुकाबले में ‘विलेन’

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 मुकाबला नागपुर में खेला जायेगा. यह मुकाबला रविवार को शाम सात बजे से शुरू होगा. बारिश इस मैच में बाधा पहुंचा सकती है, मौसम विभाग ने ऐसा अनुमान जताया है. हालांकि पिच को ढकने के लिए काफी बेहतर क्वालिटी के कवर मंगवाये गये हैं.

गुवाहाटी : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच रविवार को यहां होने वाले दूसरे टी20 मुकाबले से पहले आसमान पर छाये बादलों ने आयोजकों और प्रशंसकों को चिंतित कर दिया है क्योंकि इससे इसी स्टेडियम में भारी बारिश के कारण रद्द हुए पिछले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच की याद ताजा हो आयी हैं. कोविड-19 महामारी के बाद यह पहला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच है जिसकी सारी टिकटें बिक चुकी हैं. बारसापारा स्टेडियम में पिछला अंतरराष्ट्रीय मैच पांच जनवरी 2020 को भारत और श्रीलंका के बीच टी20 मैच था जिसे लगातार बारिश के कारण रद्द करना पड़ा था.

राहुल द्रविड़ ने कही यह बात

मैच से पहले मीडिया से मुखातिब हुए भारतीय मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने कहा कि स्टेडियम में दर्शकों को फिर से देखना शानदार है. द्रविड़ ने कहा, ‘जून के बाद से जब से सारी पाबंदियां हटी हैं, जब भी हम भारत में खेलते हैं तो सारे स्टेडियम खचाखच भरे होते हैं. यह देखना शानदार है.’ क्षेत्रीय मौसम विभाग ने रविवार को गुवाहाटी में आंशिक रूप से बादल छाये रहने की भविष्यवाणी की है जिसमें गरज के साथ एक या दो बार बारिश भी हो सकती है.

Also Read: T20 World Cup: क्या टी20 वर्ल्ड कप खेलेंगे जसप्रीत बुमराह, चीफ कोच राहुल द्रविड़ ने दिया यह जवाब
बेहतरीन पिच कवर मंगाये गये हैं

आयोजकों ने हालांकि कहा कि उन्होंने बारिश के कारण समय बरबादी को कम करने के लिये सभी इंतजाम किये हैं. असम क्रिकेट संघ ने अमेरिका से दो ‘बहुत ही हल्के’ पिच कवर मंगाये हैं. संघ के सचिव देवाजीत साइकिया ने कहा था, ‘ये दोनों आयात किये गये कवर सुनिश्चित करेंगे कि पानी या नमी पिच में नहीं जाये.’ जबकि कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि गुवाहाटी में बारिश के बाद मैदान को सुखाने की कोई खास व्यवस्था नहीं है.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी बारिश से प्रभावित हुआ था मैच

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की टीम ने जब भारत का दौरा किया था तब 23 सितंबर को नागपुर में खेले गये दूसरे टी20 मुकाबले में बारिश ने खासा परेशान किया था. नागपुर में खेले गये इस मुकाबले को आखिरी समय में आठ-आठ ओवरों का खेला गया था. बारिश के बाद आउटफिल्ड गीली होने के कारण खेल विलंब से शुरू हुआ. भारत ने वह मुकाबला छह विकेट से जीता था. तब आउटफिल्ड गीली होने के बाद कहा गया था कि खिलाड़ियों की सुरक्षा सर्वोपरी है.

Also Read: ऋषभ पंत या दिनेश कार्तिक, कौन है टीम इंडिया के विकेटकीपर के रूप में पहली पसंद, राहुल द्रविड़ ने दिया जवाब

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें