18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs SA T20: ऋषभ पंत को टीम में बने रहने के लिए रन बनाने होंगे, पूर्व भारतीय क्रिकेटर की चेतावनी

टीम इंडिया राजकोट में आज दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चौथा टी-20 मुकाबला खेलने वाली है. कप्तान ऋषभ पंत का मौजूदा फॉर्म चिंता का कारण बना हुआ है. आज का मैच टीम इंडिया के लिए बेहद अहम है. इस मुकाबले को जीतकर ही भारत सीरीज में बना रह सकता है.

विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत वर्तमान में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चल रही पांच मैचों की टी-20 आई सीरीज में टीम इंडिया का नेतृत्व कर रहे हैं. केएल राहुल के पहले टी-20 आई की पूर्व संध्या पर चोटिल होने के बाद उन्हें कप्तान बनाया गया. वर्तमान में इस सीरीज में भारत 1-2 से पीछे चल रहा है और उन्हें राजकोट में शुक्रवार शाम को सीरीज में बने रहने के लिए हर हाल में जीतना होगा.

तीन में पंत ने बनाये केवल 40 रन

पंत का फॉर्म इस सीरीज में अब तक ठीक नहीं रहा है. उन्होंने तीन मैचों में सिर्फ 40 रन बनाये हैं, जिसमें 29 दिल्ली में पहले टी-20 आई में आये हैं. भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर का मानना ​​​​है कि पंत को लगातार रन बनाने की जरूरत है और अभी उनको भारत टी-20 आई प्लेइंग इलेवन में निश्चित जगह मिल पायेगी. बता दें कि टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में इस वक्त दिनेश कार्तिक और ईशान किशन जैसे विकेटकीपर बल्लेबाज शामिल हैं.

Also Read: IND vs SA: टीम इंडिया ने बचायी लाज, तीसरा टी-20 जीतकर ऋषभ पंत एंड कंपनी ने की सीरीज में वापसी
टीम में बने रहने के लिए रन बनाना होगा

वसीम जाफर ने ईएसपीएनक्रिकइंफो को बताया कि आपके पास केएल राहुल है, एक बार जब वह वापस आते हैं तो ऋषभ पंत साइड में चले जाते हैं, वह एक विकेटकीपर भी हैं. अगर दिनेश कार्तिक का खेलना निश्चित है, तो फिर से, वह एक विकेटकीपर हैं. इसलिए, मुझे यकीन नहीं है. जिस तरह से ऋषभ पंत ने हाल में खेला है, मैं उसे निश्चित नहीं कहूंगा. मुझे लगता है कि उन्हें अब भी रन बनाने और लगातार स्कोर करने की जरूरत है. उन्होंने आईपीएल में भी ज्यादा रन नहीं बनाये हैं.

ऋषभ पंत का फॉर्म में लौटना जरूरी

उन्होंने कहा कि जिस तरह से उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में खेला है और जिस तरह से उन्होंने कुछ एकदिवसीय पारियों में भी खेला है, उन्होंने टी-20 आई में ऐसा नहीं किया है. मैं यह नहीं कहूंगा कि ऋषभ पंत मेरे लिए निश्चित हैं. पंत के पास मिश्रित आईपीएल 2022 था और साथ ही वह दिल्ली कैपिटल्स के लिए 14 मैचों में 30.91 की औसत से 340 रन बनाने में सफल रहे. बाएं हाथ के बल्लेबाज ने आईपीएल 2022 में अपनी तरफ से एक भी अर्धशतक नहीं बनाया और इस सीजन में उनका सर्वोच्च स्कोर 44 था.

Also Read: Ind vs SA T20I Live Streaming: जानें, कब और कहां देखें भारत-दक्षिण अफ्रीका चौथा टी20 मैच
तीन मैच में ईशान किशन ने बनाये 164 रन

24 वर्षीय ने अब तक भारत के लिए 46 टी-20 आई खेले हैं, जिसमें उन्होंने 23.32 की औसत और 125.95 के स्ट्राइक रेट से 723 रन बनाये हैं. उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 65 रन है. वहीं, ईशान किशन की बात करें तो उन्होंने सलामी बल्लेबाज के तौर पर मौजूदा सीरीज के तीन मुकाबलों में दो अर्धशतक जड़ दिये हैं. किशन ने विशाखापट्टनम में 35 गेंदों में 54 रन की तूफानी पारी खेली. इससे पहले कटक में 21 गेंदों में 34 रन बनाये और दिल्ली में 48 गेंदों में 76 रन बनाये थे. इस तरह वे इस सीरीज के तीन मैचों में 164 रन बना चुके हैं.

Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, टेक-ऑटो, बॉलीवुड, बिजनेस, क्रिकेट की ताजा खबरें पढ़ें यहां. हर दिन की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड कीजिए
प्रभात खबर ऐप.

FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें