23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs SL 3rd ODI: श्रीलंका के खिलाफ शुभमन गिल ने की धमाकेदार बल्लेबाजी, ठोका करियर का दूसरा वनडे शतक

IND vs SL 3rd ODI Shubman Gill: शभमन गिल ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे में शानदार प्रदर्शन किया. गिल ने 89 गेंद पर अपने करियर का दूसरा वनडे शतक जड़ा. वे 116 रन बनाकर रजिथा की गेंद पर आउट हुए.

IND vs SL 3rd ODI Shubman Gill: भारत और श्रीलंका के बीच आज वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है. वहीं इस मैच में भारतीय सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने अपने करियर का दूसरा वनडे शतक जड़ दिया है. गिल ने 97 गेंदों का सामना करते हुए 116 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 14 चौका और 2 छक्का ठोका. वहीं मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने पहुंची टीम इंडिया का स्कोर खबर लिखे जाने तक 250 के पार पहुंच गया है.

शुभमन गिल ने जड़ा दूसरा वनडे शतक

शुभमन गिल ने श्रीलंका के खिलाफ आखिरी वनडे में करियर का दूसरा शतक ठोका. गिल ने 97 गेंदों पर116 रनों की शानदार पारी खेली. उन्हें रजिथा ने बाेल्ड किया. गिल ने 89 गेंदों में ही 11 चौके और 2 छक्कों की मदद से शतक पूरा कर लिया था. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 112.36 का था. इससे पहले गिल ने जिम्बाब्वे के खिलाफ शतक जड़ा था. बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के पहले वनडे मैच में जब ईशान किशन की जगह शुभमन गिल को ओपनर के तौर पर टीम इंडिया प्लेइंग XI में शामिल किया था तो सभी ने सवाल खड़े किए थे, लेकिन गिल ने अपने दमदार खेल से सबको जवाब दे दिया है.


श्रीलंका के खिलाफ गिल का शानदार प्रदर्शन

आपको बता दें कि शुभमन गिल ने पहले मैच में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 60 गेंदों में 70 रन बनाए थे और दूसरे मैच में 12 गेंदों में 21 रन बनाकर आउट हुए थे. यहां तक कि जब टीम सीरीज जीत गई थी तो भी ईशान किशन को वापस लाने की बात कही जा रही थी. हालांकि, कप्तान और कोच ने शुभमन गिल को बैक किया और उन्होंने साबित कर दिखाया कि वे लंबी रेस के घोड़े हैं. वे अब तीनों फॉर्मेट में खेल रहे हैं.

Also Read: Ravindra Jadeja Fitness: ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले फिटनेस साबित करेंगे जडेजा, रणजी में वापसी को तैयार
भारत प्लेइंग XI

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें