20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs SL: विराट कोहली ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का बड़ा रिकॉर्ड, वनडे में रचा इतिहास

IND vs SL Virat Kohli Centuries record: विराट कोहली ने तीसरे वनडे में तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 166 रनों की नाबाद पारी खेली. उन्होंने अपना 46वां वनडे शतक पूरा किया. इस शतक के साथ ही कोहली ने सचिन तेंदुलकर का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

IND vs SL Virat Kohli: रविवार को तिरुवनंतपुरम में खेले गये तीसरे और आखिरी वनडे में भारत ने श्रीलंका को 317 रनों के बड़े अंतर से हराया. इस मैच में दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने 8 छक्कों और 13 चौकों की मदद से 110 गेंदों में नाबाद 166 रन की पारी खेली. विराट ने अपना 46वां वनडे और कुल 74वां अंतरराष्ट्रीय शतक जड़ा. इस शतक के साथ ही कोहली ने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. साथ ही कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. बता दें कि कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में भी शतक जड़ा था.

कोहली ने तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड

श्रीलंका के खिलाफ विराट कोहली का यह 10वां शतक है. उन्होंने स्वदेश में 21वें शतक के साथ घरेलू सरजमीं पर सर्वाधिक शतक के सचिन तेंदुलकर (20 शतक) के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. वनडे में कोहली से अधिक शतक सिर्फ सचिन (49) के नाम ही दर्ज हैं. कोहली अपनी 46वीं सेंचुरी लगाकर सचिन तेंदुलकर के इस रिकॉर्ड के भी करीब पहुंच गए हैं. कोहली अब वनडे में सबसे अधिक शतक जड़ने के मामले में सचिन को पीछे छोड़ने के लिए सिर्फ 4 शतक दूर है. कोहली जिस तरह लय में चल रहे हैं ऐसे में वह यह रिकॉर्ड 2023 में आसानी से तोड़ देंगे.


सबसे अधिक रन बनानेवालों में पांचवें स्थान पर पहुंचे विराट

वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में भी विराट ने श्रीलंका के महेला जयवर्धने को पीछे छोड़ दिया है. 448 मैच खेलने वाले महेला जयवर्धने ने 418 वनडे पारियों में 33.37 के औसत और 78.96 के स्ट्राइक रेट से 12650 रन बनाये थे. वहीं, विराट कोहली 268 मैच की 259 पारियों में ही 12700 से ज्यादा रन बना चुके हैं. उनका औसत 58 और स्ट्राइक रेट 93 के करीब है. वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट कोहली अब पांचवें नंबर पर हैं.

Also Read: IND vs SL: ‘मैन ऑफ द मैच’ और ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ जीतने के बाद Virat Kohli ने दिया भावुक बयान


15 जनवरी को विराट का यह चौथा शतक

विराट कोहली ने 15 जनवरी को चौथी बार शतकीय पारी खेली. इससे पहले उन्होंने 2017 को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में 122 रन की पारी खेली थी. 2018 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में 153 रन बनाये थे. 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में 104 रन बनाये थे.

वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

बल्लेबाज मैच रन औसत शतक

  1. सचिन तेंडुलकर (भारत) 463 18426 44.83 49

  2. कुमार संगकारा (श्रीलंका) 404 14234 41.98 25

  3. रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया) 375 13704 42.03 30

  4. सनथ जयसूर्या (श्रीलंका) 445 13430 32.36 28

  5. विराट कोहली (भारत) 268* 12754 58.23 46

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें