9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs SL: गुलाबी गेंद से टेस्ट से पहले टीम इंडिया की तैयारियों पर जसप्रीत बुमराह ने कही यह बात

भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा टेस्ट मैच शनिवार से शुरू होगा. यह मैच पिंग बॉल से खेला जायेगा. जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट से पहले टीम की तैयारियों पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि पिंक बॉल से खेलना आसान नहीं होता है. इसके लिए कोई तय मानदंड नहीं होता है.

शनिवार से भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा टेस्ट मैच शुरू हो रहा है. यह मैच डे-नाइट होगा. टीम इंडिया के उपकप्तान जसप्रीत बुमराह ने शुक्रवार को कहा कि क्रिकेटरों को गुलाबी गेंद से टेस्ट खेलते समय मानसिक तौर पर सामंजस्य बिठाना होता है लेकिन कोई तय मानदंड नहीं है क्योंकि अब तक खेले गए दिन रात के तीनों टेस्ट में हालात अलग-अलग थे.

शनिवार से शुरू हो रहा है मुकाबला

टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ सीम लेती ईडन गार्डंस की पिच पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडीलेड ओवल की उछाल भरी पिच पर और इंग्लैंड के खिलाफ मोटेरा की टर्निंग पिच पर गुलाबी गेंद से खेल चुकी है. जसप्रीत बुमराह ने कहा कि गुलाबी गेंद के टेस्ट को लेकर अभी भी टीम सीखने की प्रक्रिया में है. उन्होंने कहा कि पेशेवर क्रिकेटर के तौर पर हमें हालात के अनुरूप तेजी से ढलना होगा.

Also Read: India vs Sri Lanka: रविचंद्रन अश्विन मोहाली टेस्ट खेलेंगे या नहीं? बुमराह ने फिटनेस पर दिया बड़ा अपडेट
शाम को पिच पर मिलता है स्विंग

बुमराह ने कहा कि क्षेत्ररक्षण के समय भी विशेष सतर्कता की जरूरत होती है. आप जैसा आंकते हैं, गेंद उससे पहले आ जाती है. उन्होंने कहा कि दोपहर में भले ही स्विंग नहीं मिले लेकिन शाम को विकेटों पर स्विंग मिलने लगता है. ऐसे कई छोटे-छोटे पहलू हैं, जिनको ध्यान में रखना होता है. बुमराह ने कहा कि हमने गुलाबी गेंद से ज्यादा नहीं खेला है. जब भी खेला है तो हालात अलग-अलग रहे हैं तो कोई तय मानदंड नहीं है.

हमें गुलाबी गेंद से खेलने की ज्यादा आदत नहीं

उन्होंने कहा कि जो कुछ भी थोड़ा बहुत अनुभव है और जो फीडबैक मिला है, उसके आधार पर ही उन चीजों पर काम कर सकते हैं जो आपके नियंत्रण में हैं. उन्होंने कहा कि मोहाली टेस्ट के दौरान भी टीम ने गुलाबी गेंद से वैकल्पिक अभ्यास सत्र में भाग लिया था. बुमराह ने कहा कि हमें गुलाबी गेंद से बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग की आदत नहीं है. हम गुलाबी गेंद से नहीं खेलते हैं.

Also Read: IND vs SL: दूसरे टेस्ट से पहले कुलदीप यादव को क्यों किया गया टीम से बाहर, जसप्रीत बुमराह ने दिया जवाब
दूधिया रोशनी में क्षेत्ररक्षण करना मुश्किल

उन्होंने कहा कि दूधिया रोशनी में क्षेत्ररक्षण करते हुए कई सामंजस्य बिठाने पड़ते हैं. हम अभी भी इस प्रारूप में नये हैं. यह पूछने पर कि टीम तीन स्पिनरों या तेज गेंदबाजों के साथ उतरेगी, बुमराह ने कहा कि आखिरी बार पिच का मुआयना करने के बाद ही टीम संयोजन पर फैसला लिया जायेगा. उन्होंने कहा कि हमने पिच देखी है लेकिन अंतिम मुआयना करने के बाद ही संयोजन के बारे में तय किया जायेगा. समझा जा रहा है कि जयंत यादव की जगह अक्षर पटेल को उतारा जा सकता है .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें