IND vs SL Sanju Samson: श्रीलंका के खिलाफ 3 जनवरी से शुरू वाली घरेलू सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है. दोनों टीमों के बीच तीन टी20 और इतने ही वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी. मंगलवार को बीसीसीआई ने दोनों सीरीज के लिए अलग-अलग टीम की घोषणा की. हार्दिक पांड्या को टी20 टीम की कप्तानी सौंपी गई तो वनडे में रोहित शर्मा कप्तान रहेंगे. वहीं भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को सिर्फ टी20 टीम में शामिल किया गया है और वनडे टीम में उन्हें जगह नहीं मिली. जिसपर संजू के फैंस भड़क गए और सोशल मीडिया पर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं.
श्रीलंका के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम स्क्वॉड में युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है. इसमें दो अनकैप्ड गेंदबाज शिवम मावी और मुकेश कुमार को पहली बार टीम में शामिल किया गया है. वहीं टीम की कमान हार्दिक पांड्या को दी गई है और उप कप्तानी सूर्यकुमार यादव को मिली है. जबकि वनडे टीम में केएल राहुल की जगह हार्दिक पांड्या को उपकप्तान बनाया गया है. हालांकि, बीसीसीआई ने संजू सैमसन को टी20 टीम में शामिल किया है, लेकिन वनडे सीरीज से उन्हें बाहर कर दिया है. जिसपर संजू के फैंस काफी निराश नजर आए. उनके फैंस ने ट्विटर पर बीसीसीआई को ट्रोल कर रहे हैं और सवाल कर रहे हैं कि संजू को क्यों नहीं चुना गया?
When BCCI was preparing T-20 team for WC 2022, they kept sanju samson for ODIs, now when they are preparing ODI team for WC 2023 they moved sanju to T-20 team. same on you @BCCI #sanjusamon #INDvsSL pic.twitter.com/6H40tmXGp0
— Gopal Vyas (@carefrrree) December 27, 2022
@BCCI has personal agenda against Sanju Samson no doubt, dropping him for making runs consistenly this year and pulling team from tough positions for players who peform in 1/10 matches.Extreme Injustice to a talented gem ruining Indian Cricket😔😐#INDvsSL #SanjuSamson pic.twitter.com/5IjUnJHF8Y
— falling st7r (@i_Falling_Star) December 27, 2022
When BCCI was preparing T-20 team for WC 2022, they kept #sanjusamson for ODIs, now when they are preparing ODI team for WC 2023 they moved sanju to T-20 team, Why selectors are doing like this with him???#WC2023 #ODI #TeamIndia #Cricket #BCCI pic.twitter.com/84504nTI0i
— Mustakin Khan (@Mustakin_Khan_) December 28, 2022
हार्दिक पांड्या (कप्तान), ईशान किशन, रूतुराज, शुभमन, सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), दीपक हुड्डा, राहुल, संजू, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल , उमरान मलिक, शिवम मावी, मुकेश कुमार.
Also Read: IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ T20 में हार्दिक, तो वनडे में रोहित कप्तान, BCCI ने टीम में किए कई बदलाव
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस, केएल राहुल, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या (उपकप्तान) , वाशिंगटन सुंदर, चहल, कुलदीप, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह.
• पहला टी-20: 3 जनवरी, मुंबई
• दूसरा टी-20: 5 जनवरी, पुणे
• तीसरा टी-20: 7 जनवरी, राजकोट
• पहला वनडे: 10 जनवरी, गुवाहाटी
• दूसरा वनडे: 12 जनवरी, कोलकाता
• तीसरा वनडे: 15 जनवरी, तिरुवनन्तपुरम