15.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs SL : श्रीलंका के खिलाफ मैदान पर उतरते ही धवन बन जाएंगे सबसे उम्रदराज कप्तान, बल्ले से भी रचेंगे इतिहास

India tour of Sri Lanka 2021 : भारत और श्रीलंका के बीच आगामी सीरीज को लेकर बीसीसीआई (BCCI) ने नया शेड्यूल कर दिया है. 13 जुलाई की जगह अब 18 जुलाई को पहला वनडे मैच खेला जाएगा. श्रीलंका दौर पर सलामी बल्लेबाज और कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करेंगे.

India tour of Sri Lanka 2021 : भारत और श्रीलंका के बीच आगामी सीरीज को लेकर बीसीसीआई (BCCI) ने नया शेड्यूल कर दिया है. 13 जुलाई की जगह अब 18 जुलाई को पहला वनडे मैच खेला जाएगा. श्रीलंका दौर पर सलामी बल्लेबाज और कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करेंगे.

श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में मैदान पर उतरते ही शिखर धवन सबसे उम्रदराज कप्तान (oldest captain) बन जाएंगे. इस सूची में शामिल होने वाले धवन दुनिया के तीसरे कप्तान बन जाएंगे. दरअसल श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में धवन को टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया है. धवन पहली बार टीम इंडिया के कप्तान बनाये गये हैं.

Also Read: India vs Sri Lanka : भारत-श्रीलंका ODI सीरीज के कार्यक्रम में बड़ा बदलाव, देखें नया शेड्यूल

दुनिया के सबसे उम्रदराज कप्तान

दुनिया के सबसे उम्रदराज क्रिकेट कप्तान में टॉप पर वेस्टइंडीज के फ्लॉयड रीफर हैं. रीफर 37 साल में अपनी टीम के कप्तान बने थे. उसके बाद पाकिस्तान क्रिकेटर मोहम्मद हफीज का नाम आता है. हफीज 36 साल की उम्र में अपनी टीम के कप्तान बने थे. जबकि शिखर धवन अभी 35 साल के हैं और भारत के 25वें वनडे कप्तान बनाये गये हैं. श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में धवन कप्तानी में डेब्यू करेंगे.

श्रीलंका के खिलाफ सबसे तेज 1000 रन का रिकॉर्ड बना सकते हैं धवन

सबसे उम्रदराज कप्तान का रिकॉर्ड बनाने के साथ-साथ धवन श्रीलंका के खिलाफ सबसे तेज हजार रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बन सकते हैं. श्रीलंका के खिलाफ 16 मैचों की 16 पारियों में धवन ने अब तक 983 रन बनाये हैं. यानी 17 रन बनाते ही धवन श्रीलंका के खिलाफ सबसे तेज हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. धवन इस मामले में दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज हासिम अमला का रिकॉर्ड तोड़ देंगे. अमला ने श्रीलंका के खिलाफ 18 पारियों में 1000 रन पूरा किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें