भारतीय टीम जुलाई में श्रीलंका दौरे पर जाने वाली है. जिसमें विराट कोहली, रोहित शर्मा जैसे दिग्गज खिलाड़ी शामिल नहीं होंगे. अगले महीने टीम इंडिया दो हिस्से में बंट जाएगी. विराट कोहली की अगुआई में एक टीम इंग्लैंड दौर पर जाएगी, वहीं दूसरी टीम या तो शिखर धवन या फिर हार्दिक पांड्या की अगुआई में जाएगी.
इधर टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने श्रीलंका दौरे के लिए 17 सदस्यीय भारतीय टीम का चयन किया है. दरअसल आकाश ने अपने यूट्यूब चैनल में बताया कि श्रीलंका दौरे पर उनके अनुसार भारतीय कैसी होगी. टीम में वो किस-किस को जगह देते हैं.
धवन को बनाया कप्तान
आकाश चोपड़ा ने श्रीलंका दौरे के लिए शिखर धवन को कप्तान चुना है. कप्तान बनाने के पिछे आकाश ने अपना तर्क दिया है. धवन ने पिछले कुछ दिनों में अपने को तरासा है और जिम्मेदारी के साथ बल्लेबाजी भी की है. आकाश ने हार्दिक पांड्या को टीम का उपकप्तान बनाया है.
शिखर के साथ शॉ को चुना ओपनिंग के लिए
आकाश ने शिखर धवन और पृथ्वी शॉ के साथ पारी की शुरुआत कराना चाहते हैं. आकाश ने कहा, पृथ्वी इस समय जिस तरह के फॉर्म में चल रहे हैं, वो इस रोल के लिए फिट हैं.
आकाश चोपड़ा की 17 सदस्यीय भारतीय टीम
शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी शॉ, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), क्रुणाल पांड्या, युजवेंद्र चहल, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार, नवदीप सैनी, टी नटराजन, राहुल चाहर, वरुण चक्रवर्ती, संजू सैमसन, दीपक हूडा, प्रसिद्ध कृष्णा.
भारत बनाम श्रीलकां सीरीज का शेड्यूल इस प्रकार है
पहला वनडे – 13 जुलाई
दूसरा वनडे – 16 जुलाई
तीसरा वनडे – 19 जुलाई
तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच – 22 जुलाई
दूसरा मैच – 24 जुलाई और तीसरा मैच – 27 जुलाई को होगा.