India vs West Indies 2nd Test 1st Day: भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला त्रिनिदाद में खेला जा रहा है. टीम इंडिया ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट के नुकसान के साथ 288 रन बनाए. 500वां इंटरनेशनल मैच खेल रहे विराट कोहली ने पहले दिन शानदार बल्लेबाजी करते हुए 161 गेंदों में नाबाद 87 रन बनाए. उनके साथ रवींद्र जडेजा 84 गेंदों में 36 रन बनाकर नाबाद हैं. दोनों के बीच अब तक 201 गेंदों में 106 रन की साझेदारी हो चुकी है. इससे पहले रोहित शर्मा ने कप्तानी पारी खेलते हुए 80 रनों का योगदान दिया. वेस्टइंडीज के लिए जेसन होल्डर, गैब्रियल, केमर रोच और वारिकन ने 1-1 विकेट लिया.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत शानदार रही. लंच तक भारत ने बिना विकेट गंवाए 26 ओवर में 121 रन बना लिए थे. टीम के लिए रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ओपनिंग करने आए. यशस्वी ने लगातार दूसरे टेस्ट में 50+ का स्कोर बनाया. डोमिनिका में खेले गए पिछले टेस्ट में उन्होंने 171 रन की पारी खेली थी. यशस्वी ने 49 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया. वहीं, कप्तान रोहित ने उनका बखूबी साथ निभाते हुए टेस्ट करियर का 15वां अर्धशतक जड़ा. हालांकि, लंच के बाद दूसरे सेशन में भारतीय पारी लड़खड़ा गई.
That's Stumps on Day 1 of the 2⃣nd #WIvIND Test!
Solid show with the bat from #TeamIndia 👍👍
8️⃣7️⃣* for @imVkohli
8️⃣0️⃣ for Captain @ImRo45
5️⃣7️⃣ for @ybj_19
3️⃣6️⃣* for @imjadejaWe will see you tomorrow for Day 2️⃣ action!
Scorecard ▶️ https://t.co/d6oETzoH1Z pic.twitter.com/FLV0UzsKOT
— BCCI (@BCCI) July 20, 2023
लंच के तुरंत बाद यशस्वी आउट हो गए. उन्होंने 74 गेंदों में 9 चौके और एक छक्के की मदद से 57 रन की पारी खेली. यशस्वी और रोहित के बीच पहले विकेट के लिए 139 रन की साझेदारी हुई. यशस्वी के आउट होने के बाद नए नंबर-तीन शुभमन गिल बल्लेबाजी के लिए आए. हालांकि, वह लगातार दूसरे टेस्ट में इस नंबर पर फेल रहे. वह 10 रन बनाकर केमार रोच की गेंद पर विकेटकीपर जोशुआ को कैच थमा बैठे. डोमिनिका में पिछले टेस्ट में शुभमन ने नंबर-तीन पर बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 6 रन बनाए थे.
वहीं शतक के करीब पहुंच रहे कप्तान रोहित भी स्पिनर वारिकन की गेंद पर विकेट गंवा बैठे. रोहित ने 143 गेंदों में 9 चौके और दो छक्के की मदद से 80 रन की पारी खेली. चाय तक से ठीक पहले इस सीरीज के लिए उपकप्तान बनाए गए अजिंक्य रहाणे भी अपना विकेट गंवा बैठे. वह भी लगातार दूसरे टेस्ट में फ्लॉप रहे. रहाणे सिर्फ 8 रन बना सके. उन्हें शैनन गैब्रियल ने क्लीन बोल्ड किया. डोमिनिका टेस्ट में भी रहाणे ने मात्र तीन रन बनाए थे.
इसके बाद विराट कोहली और रवींद्र जडेजा ने मोर्चा संभाला और दोनों के बीच शतकीय साझेदारी हुई. कोहली ने 161 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 87 रन बनाए. उन्होंने 8 चौके लगाए. जडेजा ने 84 गेंदों में नाबाद 36 रन बनाए. उन्होंने 4 चौके लगाए. कोहली और जडेजा के बीच 201 गेंदों में 106 रनों की साझेदारी हो चुकी है. इस दौरान विराट कोहली ने टेस्ट करियर का 30वां अर्धशतक लगाया. उन्होंने 97 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया. विराट अपने 29वें टेस्ट शतक से सिर्फ 13 रन दूर हैं. इस मैच में शतक लगाकर विराट अपने 500वें अंतरराष्ट्रीय मैच को खास बनाना चाहेंगे.
विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के दूसरे और आखिरी टेस्ट में मैदान पर उतरते ही इतिहास रच दिया. कोहली का यह 500वां अंतरराष्ट्रीय मैच है. वह इस मुकाम को छूने वाले भारत के चौथे और ओवरऑल 10वें क्रिकेटर हैं. उनसे पहले सचिन तेंदुलकर (664), महेला जयवर्धने (652), कुमार संगकारा (594), सनथ जयसूर्या (586), रिकी पोंटिंग (560), महेंद्र सिंह धोनी (538), शाहिद अफरीदी (524), जैक कैलिस (519) और राहुल द्रविड़ (509) ऐसा कर चुके हैं.
विराट कोहली ने 110 टेस्ट मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है, जिसमें उन्होंने 48.88 की औसत से 8,555 रन बनाये हैं. उन्होंने अपने करियर में 28 शतक और 29 अर्धशतक बनाये हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 254 रन है. वह टेस्ट में भारत के पांचवें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं और इस प्रारूप में आधुनिक युग के महान खिलाड़ियों में से एक हैं. विराट ने कुल सात दोहरे शतक लगाये हैं, जो किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा सबसे ज्यादा है. सबसे ज्यादा दोहरे शतक ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज डॉन ब्रैडमैन ने लगाये हैं, जिन्होंने इनमें से 12 दोहरे शतक लगाये हैं.
इसके अलावा विराट ने 68 टेस्ट मैचों में भारत का नेतृत्व किया. इनमें से विराट ने 40 टेस्ट जीते, केवल 17 हारे और 11 ड्रा रहे. 58.82 के जीत प्रतिशत के साथ, वह भारत के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट कप्तानों में से एक हैं.
Also Read: विराट कोहली का 500वां इंटरनेशनल मैच, आंकड़ों में देखें दिग्गज बल्लेबाज का पूरा करियर