IND vs WI 2nd Test Day 4 Highlights: पोर्ट ऑफ स्पेन में भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के चौथे दिन (24 जुलाई) का खेल समाप्त हो चुका है. टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के सामने 365 रनों का लक्ष्य रखा है. जवाब में दिन का खेल खत्म होने तक कैरेबियाई टीम ने दो विकेट पर 76 रन बना लिए हैं. अब वेस्टइंडीज को आखिरी दिन 289 रनों की दरकार है. जबकि भारत को जीत के लिए 8 विकेट चटकाने होंगे. इससे पहले टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी 2 विकेट 179 रन बनाकर घोषित की. भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा और ईशान किशन ने अर्धशतकीय पारी खेली.
टेस्ट सीरीज 2-0 से अपने नाम करने से आठ विकेट दूर भारत
भारत ने पहली पारी में 438 रन बनाए थे. जवाब में वेस्टइंडीज की पहली पारी 255 रन पर सिमट गयी और टीम इंडिया को 183 रन की बढ़त मिली. वहीं भारत ने दूसरी पारी दो विकेट पर 181 रन बनाकर पारी घोषित कर दी और कुल 364 रन की बढ़त हासिल की. इस तरह वेस्टइंडीज को 365 रन का लक्ष्य मिला. बता दें कि चौथे दिन का खेल भी बारिश से बाधित रहा और दूसरे सत्र का खेल लगभग बारिश से धुल गया. यदि सोमवार को बारिश खलल नहीं डालती है तो टीम इंडिया 2-0 से इस टेस्ट सीरीज को अपने नाम कर सकती है. डोमिनिका में भारत ने पहला टेस्ट पारी और 141 रन से जीता था.
WI need 2️⃣8️⃣9️⃣ runs to win on Day 5.💥#WIvIND #RallywithWI #WIHome pic.twitter.com/CaznKxZVAJ
— Windies Cricket (@windiescricket) July 23, 2023
वेस्टइंडीज की दूसरी पारी
365 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक दो विकेट पर 76 रन बना लिए हैं. विंडीज कप्तान क्रेग ब्रेथवेट और किर्क मैकेंजी आउट हो चुके हैं. दोनों खिलाड़ियों को भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अपना शिकार बनाया. ब्रेथवेट 52 गेंदों में पांच चौके की मदद से 28 रन बनाकर आउट हुए. अश्विन ने ब्रेथवेट को जयदेव उनादकट के हाथों कैच कराया. ब्रेथवेट ने तेजनारायण चंद्रपॉल के साथ पहले विकेट के लिए 38 रन की साझेदारी निभायी. इसके बाद अश्विन ने किर्क मैकेंजी को एल्बीडब्ल्यू आउट कर पवेलियन भेजा. मैकेंजी खाता भी नहीं खोल सके. चौथे दिन का खेल खत्म होने तक चंद्रपॉल 98 गेंदों में 24 रन और जरमेन ब्लैकवुड 39 गेंदों में 20 रन बनाकर नाबाद हैं. दोनों के बीच अब तक तीसरे विकेट के लिए 32 रन की साझेदारी हो चुकी है.
भारत की दूसरी पारी
वेस्टइंडीज को पहली पारी में 255 रन पर समेटने के बाद टीम इंडिया आक्रामक रवैये के साथ मैदान पर उतरी. कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने करीब 8 के रन रेट से रन बटोरे. दोनों पहले विकेट के लिए ने 71 गेंदों में 98 रन की साझेदारी की. कप्तान रोहित ने टेस्ट करियर का 16वां अर्धशतक सिर्फ 35 गेंदों में लगाया. रोहित 44 गेंदों में पांच चौके और तीन छक्के की मदद से 57 रन बनाकर आउट हुए. यशस्वी 30 गेंदों में 4 चौके और एक छक्के की मदद से 38 रन बनाकर आउट हुए.
Innings Break!#TeamIndia declare at 181/2, securing a 364-run lead! 👌 👌
5⃣7⃣ for captain @ImRo45
5⃣2⃣* for @ishankishan51, who scored his maiden Test fiftyScorecard ▶️ https://t.co/d6oETzoH1Z#WIvIND pic.twitter.com/P0RtYIVV9W
— BCCI (@BCCI) July 23, 2023
इसके बाद शुभमन गिल और ईशान किशन ने 68 गेंदों में 79 रन की नाबाद साझेदारी निभायी. ईशान ने 33 गेंदों में टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक लगाया. उन्होंने छक्के के साथ अर्धशतक पूरा किया. ईशान के अर्धशतक के साथ ही रोहित ने पारी घोषित कर दी. ईशान 34 गेंदों में चार चौके और दो छक्के की मदद से 52 रन की नाबाद पारी खेली. वहीं, शुभमन 37 गेंदों में 29 रन बनाकर नाबाद रहे. वेस्टइंडीज की ओर से शैनन गैब्रियल और वारिकन ने 1-1 विकेट लिया.
पहली पारी में वेस्टइंडीज की टीम 255 रन पर सिमटी
इससे पहले चौथे दिन वेस्टइंडीज ने अपनी पहली पारी में पांच विकेट पर 229 रन से आगे खेलना शुरू किया था. सिराज की घातक गेंदबाजी की बदौलत भारत ने रविवार को 7.4 ओवर में वेस्टइंडीज के बाकी बचे 5 विकेट चटका दिए. वेस्टइंडीज की टीम शनिवार के स्कोर में सिर्फ 26 रन जोड़ सकी. रविवार को वेस्टइंडीज को सबसे पहला झटका एलिक अथानाजे के रूप में लगा. उन्हें डेब्यूटांट मुकेश ने एल्बीडब्ल्यू आउट किया. अथानाजे 37 रन बना सके.
इसके बाद सिराज का कहर देखने को मिला और बाकी चार विकेट लेकर विंडीज की पारी को 255 रन पर समेट दिया. उन्होंने जेसन होल्डर (15) अल्जारी जोसेफ (4), केमार रोच (4) और शैनन गैब्रियल (0) को आउट किया. जोमेल वारिकन 7 रन बनाकर नाबाद रहे. भारत की ओर से मोहम्मद सिराज ने 5 विकेट झटके. वहीं, मुकेश कुमार और रवींद्र जडेजा को 2-2 विकेट लिए. अश्विन ने एक विकेट लिया.
भारत की पहली पारी
भारत को पहली पारी में यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा ने बेहतरीन शुरुआत दिलायी थी. दोनों ने 139 रन की ओपनिंग साझेदारी की थी. यशस्वी 57 रन और रोहित 80 रन बनाकर आउट हुए. शुभमन गिल 10 रन और अजिंक्य रहाणे आठ रन बनाकर आउट हुए. विराट कोहली ने शतक जड़कर खास अंदाज में अपने 500वें अंतरराष्ट्रीय मैच का जश्न मनाया. उन्होंने 206 गेंदों में 11 चौके की मदद से 121 रनों की पारी खेली. उनके टेस्ट करियर का यह 29वां शतक रहा. वहीं, ओवरऑल अंतरराष्ट्रीय करियर का 76वां शतक रहा.
वहीं जडेजा 152 गेंदों में पांच चौके की मदद से 61 रन बनाकर आउट हुए. ईशान किशन कुछ खास नहीं कर सके और 25 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे. जयदेव उनादकट 7 रन बनाकर आउट हुए. वहीं, अश्विन ने टेस्ट करियर का 14वां अर्धशतक लगाया. वह 78 गेंदों में आठ चौके की मदद से 56 रन बनाकर आउट हुए. मोहम्मद सिराज खाता खोले बिना आउट हुए. वेस्टइंडीज की ओर से रोच और वारिकन के अलावा जेसन होल्डर ने 2-2 विकेट लिए. वहीं, शैनन गैब्रियल को एक विकेट मिला.
Also Read: विराट कोहली के डांस का वीडियो वायरल, पैनकेक खाते हुए मैदान पर झूमते नजर आये स्टार बल्लेबाज