Ishan Kishan Thanked Rishabh Pant: भारत और वेस्टइंडीज के बीच पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने अपनी स्थिति मजबूत कर ली है. वेस्टइंडीज को क्लीन स्वीप करने के लिए अब टीम इंडिया को आखिरी दिन केवल 8 विकेट की दरकार है, जबकि वेस्टइंडीज को जीत के लिए 289 रनों की जरूरत है. इससे पहले भारत ने अपनी दूसरी पारी 2 विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाकर घोषित कर दी. इस दौरान युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए अपने करियर का पहला अर्धशतक जड़ा. उन्होंने 34 गेंदों में चार चौके और दो छक्के की मदद से नाबाद 52 रनों की पारी खेली. वहीं इस अर्धशतक के बाद ईशान किशन ने ऋषभ पंत को थैंक्यू बोला.
ईशान किशन ने ऋषभ पंत को बोला थैंक्यू
ईशान किशन ने चौथे दिन का खेल खत्म होने के बाद अपने अर्धशतक को लेकर बात की. इस दौरान उन्होंने चोट के कारण टीम इंडिया से बाहर चल रहे साथी विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को शुक्रिया बोला. उन्होंने कहा कि ‘मैं यहां आने से पहले नेशनल क्रिकेट अकेडमी में था और ऋषभ पंत भी वहां अपने रिहैब के लिए मौजूद थे. इस दौरान ऋषभ ने इशान को कुछ चीजें बताईं. ईशान ने कहा, ‘मैं यहां से पहले एनसीए में था. पंत भी वहां था. वह जानता है कि मैं कैसे खेलता हूं. हम एक दूसरे को अंडर-19 से जानते हैं. मैं यह भी चाहता था कि कोई मुझे सलाह दे और सौभाग्य से वह मुझे मेरे बल्ले की पोज़ीशन के बारे में कुछ बताने के लिए वहां था.’
Hey Rishabh Pant – Ishan Kishan thanks you 😊#TeamIndia | #WIvIND | @RishabhPant17 | @ishankishan51 | @windiescricket pic.twitter.com/hH6WxxJskz
— BCCI (@BCCI) July 24, 2023
ईशान ने आगे कहा, ‘कई सीनियर खिलाड़ी हैं जो गेंदबाजों से लगातार बात करते रहते हैं. कल अच्छा गेम होना चाहिए. हमें अच्छे एरिया को हिट करने की जरूरत है और जरूरी यह है कि शुरुआती विकेट लें. व्हाइट्स में आना मेरा सपना था. मैं बस जाकर हर बॉल को हिट करना चहाता था. ज्यादातर मेरे माता-पिता के लिए आभारी हैं जिन्होंने हमेशा मेरा साथ दिया.’
डेब्यू टेस्ट में नाकाम रहे थे ईशान
आपको बता दें कि ईशान किशन को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में डेब्यू करने का मौका मिला. पहले टेस्ट में तो वो कुछ खास नहीं कर सके. डेब्यू टेस्ट पारी में तो उन्होंने 20 गेंद में खाता खोला था. यहां तक कि दूसरे मैच की पहली पारी में भी वे जल्दी आउट हो गए. इसके बाद उन्हें कप्तान रोहित शर्मा से डांट भी सुननी पड़ी थी. लेकिन दूसरे टेस्ट में जब उन्हें विराट कोहली के स्थान पर 4 नंबर पर बैटिंग का मौका मिला तो उन्होंने कोहराम मचा दिया और अपने टेस्ट करियर की पहली फिफ्टी ठोक दी. इसके लिए ईशान ने महज 33 गेंद खेली. उन्होंने छक्के से अपना अर्धशतक पूरा किया.
That's a smashing way to bring your maiden Test 50*@ishankishan51
.
.#INDvWIonFanCode #WIvIND pic.twitter.com/WIFaqpoGiD
— FanCode (@FanCode) July 23, 2023
ऋषभ पंत के बल्ले से ईशान किशन ने किया कमाल
ईशान किशन इस दौरान ऋषभ पंत के बल्ले से ही बल्लेबाजी कर रहे थे. टेस्ट में पहला अर्धशतक जड़ने के बाद उनके जश्न मनाने के एक वीडियो में उनके बल्ले पर “RP17” लिखा देखायी दिया. इतना ही नहीं ईशान ने पंत की स्टाइल अपनाई, क्योंकि अक्सर पंत ही एक हाथ से छक्के लगाते नजर आते थे और अब ईशान किशन ने भी ऐसा ही कुछ करिश्मा कर दिखाया.
पिछले साल ऋषभ पंत का हुआ था कार एक्सिडेंट
आपको बता दें कि 30 दिसबंर, 2022 को ऋषभ पंत एक भीषण कार हादसे में घायल हो गए थे. पंत तड़के सुबह अपने घर रुड़की जा रहे थे और मां को सरप्राइज देना चाहते थे. पर किस्मत को यह मंजूर नहीं था और उनकी कार एक डिवाइडर से टकरा गई थी. हालांकि उनकी जान बच गई और वो क्रिकेट के काफी लंबे समय के लिए दूर चले गए. लेकिन अब वह तेजी से रिकवर हो रहे हैं और नेट्स पर बैटिंग के साथ-साथ विकेटकीपिंग की प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है. वह जल्द ही टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं. हालांकि अभी पंत की वापसी को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.
ऋषभ पंत भारत में होने वाले आगामी वनडे विश्व कप से बाहर हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पंत लंबे समय तक टीम से बाहर रहेंगे. वहीं भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सूत्र ने इन्साइडस्पोर्ट से बातचीत करते हुए बताया कि ऋषभ पंत इंग्लैंड के खिलाफ 2024 में होने वाले टूर पर भारतीय टीम के साथ नजर आ सकते हैं