14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वेस्टइंडीज के मास्टर स्ट्रोक से लेकर हार्दिक पांड्या की लचर कप्तानी तक, जानें टीम इंडिया की हार के 5 बड़े कारण

IND vs WI T20: भारतीय टीम को फ्लोरिडा में खेले गए पांचवें और निर्णायक टी20 मुकाबले में वेस्टइंडीज के खिलाफ 8 विकेट से हारकर सीरीज 2-3 से गंवानी पड़ी. टीम इंडिया की हार की सबसे बड़ी वजह टीम के बल्लेबाजों का फ्लॉप प्रदर्शन रहा. आइए जानते हैं भारत की हार के 5 सबसे बड़े कारण.

IND vs WI 5th T20: वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी और निर्णायक मुकाबले में टीम इंडिया को करारी हार का सामना करना पड़ा. फ्लोरिडा के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम में खेले गए इस मैच में वेस्टइंडीज टीम ने भारतीय टीम को ना सिर्फ 8 विकेट से पटखनी दी बल्कि सीरीज को भी 3-2 से अपने नाम किया. इस तरह वेस्टइंडीज 2017 के बाद पहली बार भारत को किसी इंटरनेशनल सीरीज में हराने में कामयाब रहा है. निर्णायक मुकाबले में भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहद ही निराशाजनक रहा. ऐसे में आइए जानते हैं टीम इंडिया की हार के पांच बड़े कारण क्या रहे?

 सलामी बल्लेबाज फिर फ्लॉप
Undefined
वेस्टइंडीज के मास्टर स्ट्रोक से लेकर हार्दिक पांड्या की लचर कप्तानी तक, जानें टीम इंडिया की हार के 5 बड़े कारण 6

वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथे टी20 में रिकॉर्ड 165 रनों की साझेदारी करने वाली शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल की सलामी जोड़ी निर्णायक मुकाबले में फ्लॉप रही. भारतीय ओपनर्स पहले विकेट के लिए एक बार फिर बड़ी साझेदारी बनाने में सफल नहीं हो सके. यशस्वी महज 5 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद शुभमन गिल 9 रन पर अपना विकेट गंवा बैठे. भारत के लिए इस सीरीज में ओपनिंग जोड़ी से रन नहीं आना सबसे बड़ी परेशानी रही है.

 संजू सैमसन रहे फ्लॉप
Undefined
वेस्टइंडीज के मास्टर स्ट्रोक से लेकर हार्दिक पांड्या की लचर कप्तानी तक, जानें टीम इंडिया की हार के 5 बड़े कारण 7

पांचवें टी20 मैच में सलामी बल्लेबाजों के जल्दी विकेट गंवाने के बाद हर किसी को उम्मीद थी कि संजू सैमसन बल्ले से एक बड़ी पारी खेलते हुए नजर आएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका. संजू सैमसन 13 रन पर आउट हुए और टीम इंडिया की परेशानी और बढ़ गई. वहीं सूर्यकुमार यादव को छोड़कर टीम के हर खिलाड़ी ने निराश किया, जिसका खामियाजा टीम को भुगतना पड़ा.

 हार्दिक पांड्या की खराब कप्तानी
Undefined
वेस्टइंडीज के मास्टर स्ट्रोक से लेकर हार्दिक पांड्या की लचर कप्तानी तक, जानें टीम इंडिया की हार के 5 बड़े कारण 8

वेस्टइंडीज के खिलाफ हार्दिक पांड्या कप्तानी से लेकर बल्लेबाजी और गेंदबाजी में भी फेल रहे. पांचवें टी20 मैच में हार्दिक 14 रन पर आउट हुए. उन्होंने एक भी विकेट नहीं हासिल किया. कई मौकों पर हार्दिक ने अपने फैसले से सभी को हैरान करने का भी काम किया. हार्दिक पंड्या की लचर कप्तानी के कारण भारत शुरुआती दो मुकाबलों को जीतने में नाकाम रही थी. वहीं फाइनल मैच में भी हार्दिक से कुछ बड़ी गलतियां देखने को मिली है.

वेस्टइंडीज का मास्टर स्ट्रोक
Undefined
वेस्टइंडीज के मास्टर स्ट्रोक से लेकर हार्दिक पांड्या की लचर कप्तानी तक, जानें टीम इंडिया की हार के 5 बड़े कारण 9

मेजबान टीम ने अपने सबसे घातक बल्लेबाज निकलोस पूरन को नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने भेज मैच का सबसे बड़ा मास्टर स्ट्रोक खेला. पूरन पूरी सीरीज के दौरान गजब की फॉर्म में दिखे, ऐसे में काइल मेयर्स के दूसरी ही ओवर में आउट होने के बाद उन्होंने पूरन को प्रमोट कर नंबर तीन पर भेजा. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने बैंडन किंग के साथ भारतीय गेंदबाजों की बखियां उधेड़ी और 47 रनों की धुआंधार पारी खेल टीम को जीत की राह दिखाई.

 आईपीएल के हीरो बने जीरो
Undefined
वेस्टइंडीज के मास्टर स्ट्रोक से लेकर हार्दिक पांड्या की लचर कप्तानी तक, जानें टीम इंडिया की हार के 5 बड़े कारण 10

संजू सैमसन, शुभमन गिल और मुकेश कुमार जैसे खिलाड़ी आईपीएल में अफनी टीमों के लिए शानदार प्रदर्शन करते रहे हैं. लेकिन भारत की तरफ से ये सभी खिलाड़ी बेहद साधारण नजर आए. आईपीएल के सूरमाओं ने उम्मीद के मुताबिक टीम के लिए प्रदर्शन नहीं किया. वहीं गेंदबाजों में युजवेंद्र चहल और अक्षर पटेल ने काफी निराश किया. दोनों गेंदबाजों ने आईपीएल में शानदार किया था, लेकिन भारत की तरफ से खेलते हुए ये दोनों ही खिलाड़ी बेअसर रहे. जिसका खामियाजा भारत को सीरीज हार कर उठाना पड़ा.

Also Read: IND vs WI: शुभमन गिल ने DRS नहीं लेकर कर दी बड़ी गलती, सोशल मीडिया पर मचा हंगामा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें