15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs WI: मुकेश कुमार के प्रदर्शन से गदगद हुए टीम इंडिया के बॉलिंग कोच, तारीफ में कही बड़ी बात

टीम इंडिया के लिए अपना टेस्ट डेब्यू करने वाले बिहार के मुकेश कुमार की बॉलिंग से टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे काफी प्रभावित नजर आएं. उन्होंने मुकेश की जमकर तारीफ की है.

Indian Team Bowling Coach on Mukesh Kumar: भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला त्रिनिदाद में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में टीम इंडिया के लिए अपना डेब्यू करने वाले बिहार के मुकेश कुमार ने अपना पहला विकेट अपने नाम किया. मुकेश कुमार ने टेस्ट सीरीज के दूसरे दिन कमाल का प्रदर्शन किया और काफी धारदार गेंदबाजी की. मुकेश की बॉलिंग से भारतीय टीम के बॉलिंग कोच पारस म्हाम्ब्रे काफी खुश नजर आएं .पारस ने मुकेश की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने अच्छी प्रोग्रेस की है.

मुकेश ने किया अच्छा प्रोग्रेस

भारतीय टीम के लिए डेब्यू करने वाले मुकेश कुमार की बॉलिंग की तारीफ करते हुए टीम इंडिया के बॉलिंग कोच पारस म्हाम्ब्रे ने कहा कि ‘मुझे लगता है कि उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की. मैं उनकी प्रोग्रेस से काफी प्रसन्न हूं. उन्होंने पहली गेंद से ही पहले सेशन में शानदार प्रदर्शन किया. मुकेश ने परिस्थितियों को देखते हुए गेंदबाजी की और अच्छा प्रदर्शन किया. टीम मैनेजमेंट भी उनसे यही अपेक्षा कर रहा था कि वह अपना बेस्ट प्रदर्शन करेंगे.’

क्रिक मैकेंजी बने मुकेश का पहला शिकार

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में डेब्यू करने वाले मुकेश कुमार ने अपना इंटरनेशनल विकेट क्रिक मैंकेंजी के रूप में लिया. दिलचस्प बात यह रही कि क्रिक वेस्टइंडीज की ओर से इस मैच में डेब्यू कर रहे थे. मुकेश को पहला विकेट वेस्टइंडीज की पहली पारी के 52वें ओवर में मिला. मुकेश को जिस गेंद पर विकेट मिला उस बॉल पर क्रिक मैकेंजी कट शॉट खेलने की कोशिश कर रहे थे. मैकेंजी हालांकि कट शॉट नहीं लगा पाए और मुकेश की गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेकर सीधा ईशान किशन के हाथों में चली गई. इस तरह मुकेश के नाम टेस्ट में पहला विकेट दर्ज हो गया. हालांकि, इसके बाद बारिश के कारण खेल को रोकना पड़ा.

https://twitter.com/ExtraPoint15/status/1682786298820698114

मुकेश ने घरेलू क्रिकेट में किया शानदार प्रदर्शन

दाएं हाथ के मीडिया फास्ट बॉलर मुकेश कुमार ने घरेलू मैचों में दमदार प्रदर्शन किया है. मुकेश ने 70 फर्स्ट क्लास पारियों में 149 विकेट झटके हैं. उनका इस दौरान एक पारी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 40 रन देकर 6 विकेट लेना रहा है. उन्होंने 6 बार पांच या इससे ज्यादा विकेट लिए हैं. मुकेश ने लिस्ट ए के 24 मैचों में 26 विकेट हासिल किए हैं. वे टी20 मैचों में भी 32 विकेट ले चुके हैं. मुकेश को आईपीएल के पिछले सीजन में खेलने का मौका मिला. वे दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल रहे थे. मुकेश ने आईपीएल 2023 के 10 मैचों में 7 विकेट लिए. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 30 रन देकर 2 विकेट लेना रहा.

भारत ने पहली पारी में बनाए 438 रन

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में भारत ने पहली पारी में शानदार बैटिंग करते हुए 438 रन बनाएं. भारत के बल्लेबाजों ने वेस्टइंडीज के खिलाफ गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. इस मुकाबले में भारत की ओर से विराट कोहली ने कमाल करते हुए 11 चौके की मदद से 12 रन की शतकीय पारी खेली. विराट कोहली के अलावा जडेजा ने 61 रनों की अहम पारी खेली. रविचंद्रन अश्विन 56 रन बनाकर पवेलियन लौटे. रोहित शर्मा ने 80 रनों का योगदान दिया. यशस्वी जायसवाल 57 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली.

सीरीज में 1-0 से आगे है भारत

वहीं इस मैच की बात करें तो वेस्टइंडीज का स्कोर तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 5 विकेट पर 229 रन है. वेस्टइंडीज के लिए एलिक एथांजे और जेसन होल्डर क्रीज पर हैं. एलिक एथांजे 111 गेंदों पर 37 रन बनाकर नाबाद लौटे. जबकि जेसन होल्डर 39 गेंदों पर 11 रन बनाकर नाबाद रहे. कैरेबियन टीम पहली पारी के आधार पर भारत से 209 रन पीछे है. भारत ने अपनी पहली पारी में 438 रन बनाए थे. तीसरे दिन सिर्फ 67 ओवर का खेल हो सका. 143 रन बने और चार विकेट गिरे. बारिश की वजह से लंच भी समय से आधे घंटे पहले ले लिया गया था. इसकी भरपाई के लिए चौथे दिन यानी रविवार को आधे घंटे पहले खेल शुरू होगा. बता दें कि टीम इंडिया ने पहला टेस्ट पारी और 141 रन से जीता और सीरीज में 1-0 से आगे है.

Also Read: Asia Cup 2023 से पहले श्रीलंका को लगा बड़ा झटका, स्टार खिलाड़ी ने अचानक की संन्यास की घोषणा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें