15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs WI: ड्रॉ रहा दूसरा टेस्ट, टीम इंडिया ने जीती सीरीज, मोहम्मद सिराज चमके

भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया. हालांकि टीम इंडिया ने टेस्ट सीरीज पर 1-0 से कब्जा कर लिया है.

भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया. इस टेस्ट मैच के पांचवें दिन खेल नहीं हो सका और इसे ड्रॉ पर खत्म करना पड़ा. इस मैच के बाद रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम टेस्ट सीरीज पर 1-0 से कब्जा करने में कामयाब रही . भारत ने पहले टेस्ट मैच में मेजबान वेस्टइंडीज को पारी और 141 रनों से हराया था. टीम इंडिया ने अपने रिकॉर्ड को कायम रखा और सीरीज पर अपना कब्जा जमाया.

बारिश की भेट चढ़ा दूसरा टेस्ट

भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट बारिश के कारण ड्रॉ रहा. हालांकि इस मैच के ड्रॉ होने के बाद भी भारतीय टीम ने यह सीरीज 1-0 से अपने नाम किया. दूसरे टेस्ट मैच के पांचवें दिन की बात करें तो इस मैच के आखिरी दिन वेस्टइंडीज को जीत के लिए 289 रन चाहिए थे वहीं भारत को जीत के लिए 8 विकेट की दरकार थी. भारत दूसरे टेस्ट मैच के लिए भी फेवरेट बनी हुई थी. हालांकि बारिश के कारण मुकाबला नहीं हो सका और मैच ड्रॉ पर समाप्त हो गया.

मोहम्मद सिराज बने मैन ऑफ दे मैच

बारिश के कारण दूसरे टेस्ट ड्रॉ होने के बाद भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को मैन ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया. सिराज ने दूसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज की पहली पारी के दौरान 5 विकेट अपने नाम किया था. अपने इसी कमाल के प्रदर्शन के लिए सिराज को मैन ऑफ द मैच के अवार्ड से नवाजा गया. यह सिराज के टेस्ट करियर का पहला मैन ऑफ द मैच अवार्ड है. सिराज के लिए इस मैच में अपना टेस्ट डेब्यू करने वाले मुकेश कुमार ने 2 विकेट अपने नाम किया था.

वेस्टइंडीज के खिलाफ जीत से गदगद हुए रोहित शर्मा

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जीत के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि ‘हर जीत अलग होती है. वेस्टइंडीज में खेलने की अपनी चुनौती है. जिस तरह से चीजें हुईं उससे खुश हूं. हमने अच्छा प्रयास किया, दुर्भाग्यवश आज हम कोई खेल नहीं खेल सके. हम वास्तव में कल एक सकारात्मक इरादे के साथ निकले थे. बारिश ने अंतिम निर्णय लिया।. हम काफी आश्वस्त थे. आप जानते हैं कि आखिर में बल्लेबाजी करना कितना मुश्किल होता है. हम हमेशा उस तरह का स्कोर चाहते थे जहां हम चाहते थे कि विपक्षी टीम इसके लिए आगे बढ़े. सिराज, मैं उसे करीब से देख रहा हूं. उन्होंने इतना बड़ा कदम उठाया है. उन्होंने ही इस बॉलिंग अटैक का नेतृत्व किया है. मैं नहीं चाहता कि कोई भी बॉलिंग का नेतृत्व करे. मैं चाहता हूं कि जब गेंद उनके हाथ में हो तो हर कोई नेतृत्व करे. आप चाहते हैं कि पूरी पेस बैटरी जिम्मेदारी ले. आपको ईशान (किशन) जैसे लोगों की जरूरत है. हम तेजी से रन चाहते थे, हमने उसे बढ़ावा दिया, वह डरा नहीं था।.वह अपना हाथ ऊपर उठाने वाले पहले व्यक्ति थे. टेस्ट मैचों में, आपको ऐसे लोगों की ज़रूरत होती है जो पारी को स्थिर करें जैसे कि विराट (कोहली) ने किया, उन्होंने शानदार खेला. आपको हर चीज का मिश्रण चाहिए. हमारे पास गहराई है, हमारे पास विविधता है.’ हम सही जगह पर हैं. यह काम पूरा करने के बारे में है. मैं हमेशा एक टीम के रूप में बेहतर होने में विश्वास रखता हूं.

Also Read: IND vs WI: दूसरे टेस्ट मैच के दौरान रोहित शर्मा ने दिया ऐसा रिएक्शन की वीडियो हुआ वायरल, देखें यहां

भारत ने लगातार 9वीं बार वेस्टइंडीज को टेस्ट सीरीज में हराया

भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जीत का सिलसिला कायम रखा है. वेस्टइंडीज के खिलाफ 1-0 से मिली जीत भारत के लिए बहुत खास है. दरअसल, यह वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम की लगातार 9वीं टेस्ट सीरीज जीत थी. भारतीय टीम वेस्टइंडीज पर कितना हावी रही है इसका अंदाज आप इस बात से लगा सकते हैं कि वेस्टइंडीज की टीम पिछले 9 टेस्ट सीरीज से टीम इंडिया को एक भी मुकाबला नहीं हरा सकी है.

वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछले 9 टेस्ट सीरीज के नतीजे

भारत जीता (2-0)

भारत जीता (1-0)

भारत जीता (1-0)

भारत जीता (2-0)

भारत जीता (2-0)

भारत जीता (2-0)

भारत जीता (2-0)

भारत जीता (2-0)

भारत जीता (1-0)*

Also Read: हम ट्रायल से नहीं भागे, युवाओं को अपने अधिकार के लिए लड़ता देखकर अच्छा लगा, बोले विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें