Indian Team Fly For West Indies: टीम इंडिया को 12 जुलाई से वेस्टइंडीज दौरे पर टेस्ट, वनडे और टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेलनी है. इस दौरे के लिए भारतीय टीम शुक्रवार को वेस्टइंडीज पहुंची. दिलचस्प बात यह है कि टीम इंडिया बीते गुरुवार टुकड़ों में कैरेबियन द्वीप के लिए रवाना हुई. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि खिलाड़ियों के लिए BCCI को एक फ्लाइट पर टिकट नहीं मिल सके थे. इसके चलते पहले बैच में उड़ान भरने वाले खिलाड़ी अमेरिका, लंदन और नीदरलैंड होते हुए वेस्टइंडीज पहुंचे. लेकिन अभी टीम के कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली वेस्टइंडीज नहीं पहुंचे.
दरअसल, भारत के कप्तान रोहित शर्मा और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली क्रमश: पेरिस और लंदन से कैरेबियन द्वीप के लिए उड़ान भरेंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों ही खिलाड़ी अपने परिवार के साथ छुट्टियां मना रहे हैं. हालांकि, अभी ये साफ नहीं हो पाया है कि दोनों खिलाड़ी कब वेस्टइंडीज पहुंचेंगे. बता दें कि रोहित शर्मा इस समय पेरिस में मौजूद हैं जबकि विराट कोहली अपने परिवार के संग लंदन में हैं.
भारतीय टीम ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला था, जिसमें टीम इंडिया को 209 से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी. वेस्टइंडीज दौरे पर टेस्ट मैच के जरिए टीम इंडिया विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के चक्र 2023-25 की शुरुआत करेगी. वहीं वेस्टइंडीज टीम ने आखिरी बार साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेली थी. बता दें कि भारत और वेस्टइंडीज ने 98 बार एक-दूसरे का सामना किया है, जिसमें भारत ने 22 बार जीत हासिल की है, जबकि विंडीज ने 30 बार जीत हासिल की है.
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, अजिंक्य रहाणे(उपकप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी.
Also Read: टीम इंडिया की जर्सी पर अब दिखेगा Dream11 का लोगो, BYJU’S की जगह बना टाइटल स्पॉन्सर