Tilak Varma Expressed Happiness After Debut For Team India: भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला त्रिनिदाद में गुरुवार (3 अगस्त) को खेला गया. हालांकि इस मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था और मेजबान टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. वहीं इस मैच में भारत की ओर से दो खिलाड़ियों ने डेब्यू किया. 20 वर्षीय युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा को अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करने का मौका मिला तो वहीं तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने टी20 डेब्यू किया. तिलक ने अपने डेब्यू मैच में ही कमाल का प्रदर्शन कर फैंस का दिल जीता. इसी बीच अपने डेब्यू को लेकर तिलक वर्मा ने खुशी जाहिर की है.
भारत के लिए वर्ल्ड कप जीतना मेरा लक्ष्य : तिलक वर्मा
आपको बता दें कि तिलक वर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 मैच में 22 गेंद में ताबड़तोड़ 39 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 3 छक्के और 2 चौके लगाए. वहीं मैच के बाद तिलक ने बताया कि उन्होंने सोचा नहीं था कि भारत के लिए डेब्यू का मौका करियर में इतनी जल्दी मिल जायेगा लेकिन अब यह सपना पूरा होने के बाद उनका लक्ष्य विश्व कप जीतना है. 2020 अंडर 19 विश्व कप टीम का हिस्सा रहे.
BCCI ने शेयर किया वीडियो
तिलक वर्मा ने बीसीसीआई द्वारा पोस्ट किये गए वीडियो में कहा, ‘हर किसी का सपना देश के लिये खेलने का होता है. मैंने कभी सोचा नहीं था कि कैरियर में इतनी जल्दी भारत के लिये खेलने का मौका मिलेगा. अंडर 19 विश्व कप के बाद कोरोना महामारी आ गई तो मुझे लगा कि जो भी मौका मिले, उसमें खेल लो.’ वर्मा ने कहा, ‘बचपन से मेरा सपना भारत के लिये विश्व कप जीतने का रहा है. मैं हमेशा यही सोचता रहता हूं कि विश्व कप कैसे जीता जासे. मैं इसकी कल्पना करता रहता हूं कि मैं बल्लेबाजी के लिये जा रहा हूं और हमने विश्व कप जीत लिया.’ उन्होंने आगे कहा, ‘अब मुझे भारत की जर्सी मिल गई है जो मेरा सपना थी . मुझे लगता है कि विश्व कप जीतने का सपना भी जल्दी ही पूरा होगा. बहुत अच्छा लग रहा है.’
He dreamt of playing for India 🇮🇳
Today he walked on the field with the #TeamIndia jersey on 👌🏻
Proud moment for young Tilak Varma 👍🏻
Full chat Coming Soon 🔜 on https://t.co/Z3MPyeKtDz #WIvIND | @TilakV9 pic.twitter.com/Up0bLWgkSl
— BCCI (@BCCI) August 3, 2023
तिलक वर्मा को साउथ अफ्रीका से मिला स्पेशल मैसेज
वहीं बीसीसीआई ने अपने सोशल मीडिया पर एक और वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उन्हें एक रिकॉर्डेड मैसेज सुनाया जाता है जो उनको ब्रेविस ने भेजा था. साउथ अफ्रीका के ब्रेविस ने तिलक को उनके डेब्यू पर बधाई दी. ब्रेविस का ये मैसेज देख तिलक हैरान रह गए और काफी खुश नजर आए. ब्रेविस ने अपने और अपने परिवार की तरफ से तिलक को बधाइयां दी. उन्होंने तिलक से कहा कि जब उन्होंने दूसरी और तीसरी गेंद पर चौका मारा तो उनके रौंगटे खड़े हो गए थे. ब्रेविस ने साथ ही कहा कि उनका सपोर्ट हमेशा तिलक के साथ रहेगा.
A special cross-continental friendship! 🇮🇳 🇿🇦
Tilak Varma 🤝 Dewald Brevis #TeamIndia | #WIvIND | @TilakV9 | @BrevisDewald pic.twitter.com/SLomVNjpCi
— BCCI (@BCCI) August 3, 2023
आईपीएल में तिलक का शानदार प्रदर्शन
हाल ही में खेले गए आईपीएल 2023 में तिलक वर्मा ने 11 मैचों में 42.88 के औसत और 164.11 के स्ट्राइक रेट के साथ 343 रन बनाए थे. पिछले सीजन में उनके बल्ले से सिर्फ 1 अर्धशतक (84* रन) ही निकला था. वहीं आईपीएल 2022 में उन्होंने 14 मैचों में 36.09 के औसत और 131.02 के स्ट्राइक रेट से 397 रन बनाए थे, जिसमें 61 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ उन्होंने 2 अर्धशतक लगाए थे.
तिलक ने घरेलू क्रिकेट में भी किया है कमाल
तिलक ने 25 लिस्ट-A मैच खेले हैं, जिसमें 56.18 के औसत से 1,236 रन बनाए हैं. इस बीच उन्होंने 156* के सर्वोच्च स्कोर के साथ 5 शतक और इतने ही अर्धशतक लगाए हैं. तिलक ने अपने 9 फर्स्ट क्लास मैच में 523 रन बनाए हैं. इसके अलावा उन्होंने 47 टी-20 मैचों में 37.31 के औसत और 142.51 के स्ट्राइक रेट से 1,428 रन बनाए हैं. इस बीच उन्होंने 10 अर्धशतक भी अपने नाम किए हैं.