भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत आज से होने वाली है. दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला केंगिस्टन ओवल, बारबाडोस में खेला जाएगा. इस सीरीज के लिए दोनों टीमों ने जमकर तैयारियां की है. भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के लिए भी यह मुकाबला बहुत खास होने वाला है. दरअसल, वह कैरेबियाई टीम के खिलाफ पहले वनडे में उतरते वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे खेलने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे. इसके अलावा भी कोहली कई रिकॉर्ड्स वनडे सीरीज में तोड़ सकते हैं आज हम आपको उन सभी रिकॉर्ड्स के बारे में बताएंगे.
वेस्टइंडीज के खिलाफ रचेंगे इतिहास
वेस्टइंडीज के खिलाफ विराट कोहली 42 वनडे मुकाबले खेल चुके हैं. वह कैरेबियाई टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे खेलने वाले भारतीय खिला़ड़ियों की लिस्ट में कपिल देव के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर काबिज हैं. ऐसे में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में उतरते ही विराट कोहली कैरेबियाई टीम के खिलाफ 43वां वनडे मैच खेल लेंगे और वह कपिल देव से आगे निकल जाएंगे. अभी वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे मैच खेलने का रिकॉर्ड मोहम्मद अजहरुद्दीन के पास है. उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने करियर में 43 मैच खेले हैं. ऐसे में विराट कोहली अगर वेस्टइंडीज के खिलाफ तीनों वनडे मैच खेलते हैं तो वह कैरेबियाई टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे खेलने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे.
सबसे तेज 13 हजार वनडे रन से सिर्फ 102 रन दूर
भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली इस समय कमाल की फॉर्म में चल रहे हैं. वह वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. दरअसल, विराट कोहली वनडे में सबसे तेज 13 हजार रन पूरे करने से सिर्फ 102 रन पीछे हैं ऐसे में कोहली के पास वेस्टइंडीज वनडे सीरीज में यह मुकाम हासिल करने का सुनहरा मौका है. विराट कोहली अभी भारत के लिए 274 मुकाबले खेल चुके हैं. इसमें उन्होंने 46 शतक और 65 अर्धशतक की मदद से 12898 रन बनाए है.
वनडे में सबसे तेज 13 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम है. उन्होंने अपने करियर की 331वें इनिंग्स में यह मुकाम हासिल किया था. विराट अभी सचिन से 55 इनिंग्स पीछे हैं. ऐसे में विराट कोहली के पास वनडे में सबसे तेज 13 हजार रन पूरा करने का पूरा मौका है.
सुनील गावस्कर का तोड़ेंगे रिकॉर्ड
वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में विराट कोहली बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. कोहली इस सीरीज में कैरेबियाई टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले प्लेयर बन सकते हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड सुनील गावस्कर के पास है. उन्होंने विंडीज टीम के खिलाफ 12 सेंचुरी लगाई है.
इस मामले में दूसरे स्थान पर दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज आलराउंडर जैक कैलिस का नंबर है. उन्होंने सभी फॉर्मेट को मिलाकर वेस्टइंडीज के खिलाफ 12 शतक लगाए हैं. भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने तीनों फॉर्मेट को मिलाकर वेस्टइंडीज के खिलाफ 12 शतक लगाए हैं. वह इन दोनों बल्लेबाजों के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर काबिज हैं. हालांकि वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज में विराट अगर एक शतक लगा देते हैं तो वह सुनील गावस्कर और जैक कैलिस दोनों को पछाड़ देंगे और कैरेबियाई टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे.
भारत और वेस्टइंडीज की संभावित प्लेइंग 11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, सूर्य कुमार यादव, शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक
वेस्टइंडीज: ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, एलिक अथानाज़े, शाई होप (कप्तान और विकेटकीपर), शिम्रोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल, रोमारियो शेफर्ड, अल्ज़ारी जोसेफ, केविन सिंक्लेयर, गुडाकेश मोटी, ओशाने थॉमस
वनडे सीरीज के लिए भारत और वेस्टइंडीज की टीम
वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम – रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उप कप्तान), शार्दुल ठाकुर, आर जड़ेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, मो. सिराज, उमरान मलिक, मुकेश कुमार.
वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टीम – शाई होप (कप्तान), रोवमैन पॉवेल (उप कप्तान), एलिक अथानाजे, यानिक कैरिया, कीसी कार्टी, डोमिनिक ड्रेक्स, शिमरन हेटमायर, अल्जारी जोसेफ, ब्रेंडन किंग, काइल मेयर्स, गुडाकेश मोती, जेडन सील्स, ओशाने थॉमस, रोमारियो शेफर्ड और केविन सिंक्लेयर.