14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ उतरते ही Virat Kohli खोलेंगे शतकों का ‘पंजा’, टीम इंडिया भी बनाएगी खास रिकॉर्ड

Virat Kohli 500th International Match: भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला आज (20 जुलाई) से खेला जाएगा. यह मैच विराट का 500वां इंटरनेशनल मुकाबला होगा.

Virat Kohli 500th International Match: भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला आज (20 जुलाई) से खेला जाएगा. यह मैच टीम इंडिया और भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली दोनों के लिए खास है. दरअसल, टीम इंडिया इस मैच में उतरते के साथ ही वेस्टइंडीज के खिलाफ 100 टेस्ट खेलने वाली टीम बन जाएगी. वहीं विराट कोहली का यह 500वां इंटरनेशनल मुकाबला होगा. विराट आज मैच में उतरते ही महान सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और महेंद्र सिंह धोनी के खास क्लब में शामिल हो जाएंगे.

विराट कोहली के पूरे होंगे 500 इंटरनेशनल मुकाबले

भारत के लिए सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेलने का रिकॉर्ड क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के पास है. उन्होंने टीम इंडिया के लिए 664 मैच खेले थे. वहीं विराट कोहली टीम इंडिया के लिए 499 इंटरनेशनल मुकाबले खेल चुके हैं. ऐसे में वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच खेलते ही वह भारत के लिए 500 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले प्लेयर बन जाएंगे. वह यह मुकाम हासिल करने वाले भारत के चौथे खिलाड़ी बन जाएंगे. इससे पहले राहुल द्रविड़ और महेंद्र सिंह धोनी यह मुकाम हासिल कर चुके हैं. राहुल द्रविड़ ने भारत के लिए 509 और महेंद्र सिंह धोनी ने 538 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं.

टीम इंडिया के लिए भी खास होगा मुकाबला

विराट कोहली के अलावा भारतीय टीम के लिए भी वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा मैच बहुत खास होने वाला है. दरअसल, यह भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट क्रिकेट इतिहास का 100वां मैच होगा. भारत के साथ 100 या उससे अधिक टेस्ट खेलनी वेस्टइंडीज तीसरी टीम बन जाएगी. वेस्टइंडीज से पहले इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया भारत के खिलाफ 100 टेस्ट मुकाबले खेल चुकी है. आपको बता दें कि भारत और वेस्टइंडीज साल 1948 से एक दूसरे के खिलाफ टेस्ट मैच खेलती आई है.

सुनील गावस्कर के रिकॉर्ड की तोड़ सकते हैं विराट

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में विराट कोहली बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. कोहली इस सीरीज में कैरेबियाई टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले प्लेयर बन सकते हैं. अभी कोहली इस मामले में तीसरे नंबर पर काबिज हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड सुनील गावस्कर के पास है. उन्होंने विंडीज टीम के खिलाफ 12 सेंचुरी लगाई है.

इस मामले में दूसरे स्थान पर दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज आलराउंडर जैक कैलिस का नंबर है. उन्होंने सभी फॉर्मेट को मिलाकर वेस्टइंडीज के खिलाफ 12 शतक लगाए हैं. भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने तीनों फॉर्मेट को मिलाकर वेस्टइंडीज के खिलाफ 11 शतक लगाए हैं. ऐसे में विराट कोहली अगल दूसरे टेस्ट मैच औऱ आने वाले तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2 शतक लगा लेते हैं तो वह वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी बने जाएंगे.

शतकों के मामले में सिर्फ सचिन तेंदुलकर से पीछे हैं विराट

विराट कोहली का बल्ला उनके डेब्यू के बाद से जमकर चला है. उन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर में अबतक 75 शतक लगाया है. शतक लगाने के मामले में विराट कोहली भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर से पीछे हैं. सचिन ने 663 इंटरनेशनल मुकाबले खेलते हुए 100 शतक अपने नाम किया था. वहीं विराट 499 इंटरनेशनल मुकाबले में 75 शतक लगा चुके हैं. वर्ल्ड क्रिकेट में विराट कोहली सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में दूसरे स्थान पर काबिज हैं.

दूसरे टेस्ट के लिए भारत और वेस्टइंडीज की संभावित प्लेइंग 11

टीम इंडिया – यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ईशान किशन, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट और मोहम्मद सिराज

वेस्टइंडीज – क्रेग ब्रेथवेट, तेजनारायण चंद्रपॉल, जरमैन ब्लैकवुड, एलिक अथानजे, रेमैन रीफर, जोशुआ डि सिल्वा (विकेटकीपर), जेसन होल्डर, केविन सेंकलेयर, शैनन गेबरियल, रहकीम कॉर्नवाल, और अल्जारी जोसेफ.

Also Read: FIFA Women’s World Cup 2023: महिला फुटबॉल वर्ल्ड कप का आगाज आज से, जानिए इससे जुड़ी A to Z जानकारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें