28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs WI, 1st Test: पहले दिन भारत ने कसा वेस्टइंडीज पर शिकंजा, अश्विन और जायसवाल चमके

डोमिनिका के विंडसर पार्क में खेला जा रहा पहले टेस्ट का पहला दिन भारत के नाम रहा. इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम महज 150 रनों पर सिमट गई.

India vs West Indies, 1st Test Day 1 Highlights: भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज हो चुका है. डोमिनिका के विंडसर पार्क में खेला जा रहा पहले टेस्ट का पहला दिन भारत के नाम रहा. इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम महज 150 रनों पर सिमट गई. कैरेबियाई टीम के लिए अथानजे ने सबसे अधिक 47 रन बनाए. वहीं भारत की ओर से आर अश्विन ने बॉलिंग में पंजा खोला और 5 कैरेबियाई बल्लेबाज को पवेलियन भेजा. पहले दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने बिना किसी नुकसान के 80 रन बना लिए थे.

आर अश्विन ने झटके 5 विकेट

भारतीय टीम के दिग्गज ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ कमाल का प्रदर्शन किया. उन्होंने वेस्टइंडीज की पहली पारी में भारत की ओर से पंजा खोला और 5 विकेट अपने नाम किया. अश्विन की शानदार बॉलिंग के दमपर वेस्टइंडीज की टीम सिर्फ 150 रन पर आल आउट हो गई. अश्विन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने इंटरनेशनल करियर में भी 700 विकेट पूरे कर लिए.

वेस्टइंडीज के अधिकतर बल्लेबाज फेल

भारतीय टीम की गेंदबाजी के सामने वेस्टइंडीज की टीम पूरी तरह फेल नजर आई. वेस्टइंडीज का पांच बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सका. वेस्टइंडीज की ओर से कप्तान क्रेग ब्रैथवेट ने 20, दूसरे ओपनर चंद्रपॉल ने 12, नंबर तीन पर रीफर ने 2, नंबर चार पर ब्लैकवुड ने 14, नंबर पांच पर एलिक अथानजे ने 47, नंबर 6 पर जोशुआ ने 2, नंबर पर सात होल्डर ने 18 रन बनाया.

जायसवाल ने किया शानदार आगाज

वेस्टइंडीज के सामने भारत के लिए डेब्यू करने वाले यशस्वी जायसवाल ने शानदार आगाज किया. पहले दिन का खेल खत्म होने तक वह 40 रन बनाकर नाबाद रहे. जायसवाल के साथ-साथ रोहित शर्मा 30 रन बनाकर नाबाद हैं. ऐसे में मैच के दूसरे दिन दोनों बल्लेबाज भारत को बड़ी लीड दिलाने के इरादे से उतरेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें