भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की श्रृंखला के पहले एकदिवसीय मैच के दौरान एक शानदार रिकॉर्ड बनाया. चहल भारत के दूसरे सबसे तेज स्पिनर बन गये, जिन्होंने 100 विकेट चटकाए. भारत आज वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना 1000वां वनडे इंटरनेशनल खेल रहा है.
मैच के 20वें ओवर में निकोलस पूरन को आउट कर युजवेंद्र चहल ने वनडे क्रिकेट में 100 विकेट पूरे किए. यह एक उछाली हुई डिलीवरी थी और पूरन स्वीप से चूक गए. गेंद मुड़ी और स्टंप्स के साथ सामने वाले पैड से टकराई. ऑन-फील्ड अंपायर द्वारा नॉटआउट करार देने के बाद भारत ने डीआरएस का सहारा लिया. समीक्षा के बाद थर्ड अंपायर ने निकोलस पूरन को आउट करार दिया.
Also Read: DRS with Ash: जब एमएस धोनी ने युजवेंद्र चहल से कहा था- ‘चार का कोटा खत्म कर और चिल मार’
इस विकेट के बाद चहल इस रिकॉर्ड तक पहुंचने वाले 23 वें भारतीय गेंदबाज बन गये. वे कुल मिलाकर पांचवें सबसे तेज और स्पिनरों में दूसरे सबसे तेज गेंदबाज बने. मोहम्मद शमी एकदिवसीय मैचों में भारत के सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 56 मैचों में उपलब्धि हासिल की है, इसके बाद जसप्रीत बुमराह (57), कुलदीप यादव (58), इरफान पठान (59) और फिर चहल (60) हैं.
100 ODI WICKETS for @yuzi_chahal 👏👏
Live – https://t.co/NH3En574vl #INDvWI @Paytm pic.twitter.com/8pfnAttosG
— BCCI (@BCCI) February 6, 2022
चहल ने इसके बाद वेस्टइंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड को अगली ही गेंद पर बोर्ल्ड कर दिया. पोलार्ड शून्य पर आउट हुए. इसके बाद चहल ने दो और विकेट उखाड़े और वेस्टइंडीज बल्लेबाजी को धराशायी कर दिया. पूरन से पहले युजवेंद्र चहल ने 99वां विकेट के रूप में शामर्थ ब्रुक्स को पवेलियन भेजा. साथ ही चहल ने अपने आखिरी ओवर में अल्जारी जोसेफ को भी आउट किया.
Also Read: IND vs WI: एमएस धोनी के संन्यास के बाद टीम इंडिया को नहीं मिला कोई फिनिशर, रोहित शर्मा ने कह दी बड़ी बात
इससे पहले भारत ने टॉस जीता और देश के 1000वें एकदिवसीय मैच में पहले गेंदबाजी करने का विकल्प चुना. भारतीय गेंदबाजों ने सधी हुई गेंदबाजी की और मेहमान टीम को 176 रन पर रोक दिया. वेस्टइंडीज की पूरी अीम 43.5 ओवर में ऑलआउट हो गयी और इस प्रकार भारत को जीत के लिए 177 रन का लक्ष्य मिला. पूर्णकालीक कप्तान के रूप में रोहित शर्मा का यह पहला वनडे मैच है.