9.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND W vs AUS W: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुंबई में खेलेगी टी20 सीरीज, देखें पूरा शेड्यूल

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 9 से 20 दिसंबर तक 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. ऑस्ट्रेलिया महिला टीम इस सीरीज के लिए भारत का दौरा करेगी. इस सीरीज के सभी मुकाबले मुंबई में खेले जाएंगे. यहां देखें पूरा शेड्यूल.

IND W vs AUS W T20 Series: मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन ऑस्ट्रेलिया भारतीय टीम के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलेने भारत आएगी. दोनों टीमों के बीच यह सीरीज 9 से 20 दिसंबर तक मुंबई में खेली जाएगी. कप्तान हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया महिला टीम की मेजबानी करेगी. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शुक्रवार को इसकी घोषणा कर दी है. वहीं इस टी20 सीरीज का पूरा शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने जारी किया शेड्यूल

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने भारत और ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के बीच होने वाले 5 मैचों की टी20 सीरीज का पूरा शेड्यूल जारी किया. जय शाह ने बताया कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस सीरीज की शुरूआत 9 दिसंबर से होगी. वहीं सीरीज का आखिरी मुकाबला 20 दिसंबर को खेला जाएगा. इस सीरीज के सभी मुकाबले मुंबई में खेले जाएंगे, जिसमें शुरूआती दो मुकाबले डी वाई पाटिल स्टेडियम में और बाकि के तीन मैच ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा.


Also Read: FIFA World Cup 2022: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ उद्घाटन समारोह में होंगे शामिल, भारत का करेंगे प्रतिनिधित्व
टी20 वर्ल्ड कप 2023 के लिए काफी महत्वपूर्ण होगा यह सीरीज

आपको बता दें कि अगले साल फरवरी में दक्षिण अफ्रीका में दक्षिण अफ्रीका में महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन होना है. ऐसे में वर्ल्ड कप से ठीक पहले भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलियाई टीम के बीच होने वाली यह सीरीज दोनों के लिए काफी महत्वपूर्ण हो जाएगी. दरअसल, वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया दोनों प्रवल दावेदार है. ऐसे में इस सीरीज में दोनों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है.

IND W vs AUS W T20 Series का पूरा शेड्यूल

9 दिसंबर: पहला टी20 मैच – डी. वाई पाटिल स्टेडियम

11 दिसंबर: दूसरा टी20 मैच – डी. वाई पाटिल स्टेडियम

14 दिसंबर: तीसरा टी20 मैच – ब्रेबोर्न क्रिकेट स्टेडियम

17 दिसंबर: चौथा टी20 मैच – ब्रेबोर्न क्रिकेट स्टेडियम

20 दिसंबर: पांचवां टी20 मैच – ब्रेबोर्न क्रिकेट स्टेडियम

Also Read: FIFA World Cup: क्रिस्टियानो रोनाल्डो पर मुकदमा करेगा मैनचेस्टर यूनाइटेड, इंटरव्यू पर लगायेगा रोक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें