22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

West Indies vs India, 3rd T20I: भारत ने वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हराया, सूर्यकुमार के बाद चमके ऋषभ पंत

भारत ने सूर्यकुमार (44 गेंद में 76 रन, आठ चौके, चार छक्के) के अर्धशतक और श्रेयस अय्यर (24) के साथ उनकी दूसरे विकेट की 85 रन की साझेदारी से छह गेंद शेष रहते तीन विकेट पर 165 रन बनाकर जीत दर्ज की.

सलामी बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के तेजतर्रार अर्धशतक और श्रेयस अय्यर के साथ उनकी अर्धशतकीय साझेदारी से भारत ने तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (West Indies vs India) मैच में मंगलवार को वेस्टइंडीज को सात विकेट से हराकर पांच मैचों की शृंखला में 2-1 की बढ़त बनाई.

भारत ने एक ओवर पहले ही वेस्टइंडीज को हराया, सूर्यकुमार के बाद चमके पंत

वेस्टइंडीज ने सलामी बल्लेबाज काइल मायर्स (50 गेंद में 73 रन, आठ चौके, चार छक्के) के अर्धशतक से पांच विकेट पर 164 रन बनाए जिसके जवाब में भारत ने सूर्यकुमार (44 गेंद में 76 रन, आठ चौके, चार छक्के) के अर्धशतक और श्रेयस अय्यर (24) के साथ उनकी दूसरे विकेट की 85 रन की साझेदारी से छह गेंद शेष रहते तीन विकेट पर 165 रन बनाकर जीत दर्ज की.

Also Read: West Indies vs India: टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को हराकर बनाया अनोखा रिकॉर्ड, पाकिस्तान को छोड़ा पीछे

भारत ने वार्नर पार्क में सबसे बड़े लक्ष्य को हासिल किया

ऋषभ पंत 26 गेंद में 33 रन बनाकर नाबाद रहे. भारत ने इस मैदान पर सबसे बड़े लक्ष्य को हासिल करते हुए जीत दर्ज की. इससे पहले मायर्स ने ब्रैंडन किंग (20) के साथ पहले विकेट के लिए 57 और कप्तान निकोलस पूरन (23) के साथ दूसरे विकेट के लिए 50 रन भी जोड़े. रोवमैन पावेल (23) और शिमरोन हेटमायर (20) ने भी वेस्टइंडीज के लिए उपयोगी पारियां खेली.

भुवनेश्वर कुमार भारत के सबसे सफल गेंदबाज

भुवनेश्वर कुमार भारत के सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 35 रन देकर दो विकेट चटकाए. हार्दिक पांड्या ने किफायती गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में सिर्फ 19 रन देकर एक विकेट चटकाया. आवेश खान एक बार फिर बेहद महंगे साबित हुए. उन्होंने तीन ओवर में 47 रन लुटाए जबकि उन्हें कोई सफलता नहीं मिली. शृंखला के अंतिम दो मैच अमेरिका के फ्लोरिडा में शनिवार और रविवार को खेले जाएंगे.

रोहित शर्मा रिटायर्ड हर्ट

लक्ष्य का पीछा करने उतरे भारत को शुरुआत में ही झटका लगा जब कप्तान रोहित शर्मा पांच गेंद में 11 रन बनाने के बाद कमर की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौट गए. सूर्यकुमार अच्छी लय में दिखे. उन्होंने ओबेद मैकॉय पर तीन चौके मारे जबकि अज्लारी जोसेफ की गेंद को दर्शकों के बीच पहुंचाया. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने डोमीनिक ड्रेक्स का स्वागत भी लगातार दो चौकों के साथ किया. उन्होंने अय्यर के साथ मिलकर पावर प्ले में टीम का स्कोर 56 रन तक पहुंचाया.

सूर्यकुमार ने 26 गेंदों में जमाया अर्धशतक

सूर्यकुमार ने जेसन होल्डर की लगातार गेंदों पर चौका और छक्का जड़ा और फिर अकील हुसैन पर छक्के के साथ सिर्फ 26 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। अय्यर ने ड्रेक्स पर चौके के साथ 11वें ओवर में भारत के स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया लेकिन अकील हुसैन की गेंद को आगे बढ़कर खेलने की कोशिश में स्टंप को गए. पंत ने आते ही मैकॉय पर चौका और हुसैन पर छक्का मारा. सूर्यकुमार हालांकि ड्रेक्स की गेंद पर फाइन लेग पर जोसेफ को कैच दे बैठे.

भारत को आखिरी पांच ओवर में जीत के लिए चाहिए थे 29 रन

भारत को अंतिम पांच ओवर में जीत के लिए 29 रन की दरकार थी. पांड्या छह रन बनाने के बाद होल्डर की गेंद पर विकेटकीपर को कैच देकर पवेलियन लौटे लेकिन पंत ने दीपक हुड्डा (नाबाद 10) के साथ मिलकर भारत को जीत दिला दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें