13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत या पाकिस्तान कौन जीतेगा T20 World Cup 2021 का खिताब? आंकड़े बता रहे हैं पूरी कहानी

साल 2007 में जब पहली बार टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) की शुरुआत हुई थी तब फाइनल में भारत ने पाकिस्तान ( India vs Pakistan) के हराकर धौनी की कप्तानी में पहली बार टी20 वर्ल्ड कप खिताब जीता था.

  • 2007 में पहली बार टी-20 विश्व कप का आयोजन हुआ था.

  • 2012 और 2016 का खिताब जीतनेवाली वेस्टइंडीज ने पांच वर्षों में गंवाये हैं अधिक मैच

  • 2016 में भारत सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज से हार बाहर हो गया था.

आइसीसी की ओर से टी-20 विश्व कप का कार्यक्रम जारी होते ही इसके विजेता को लेकर तरह-तरह के कायास लगाये जा रहे हैं. यूएइ और ओमान में 17 अक्तूबर से भारत की मेजबानी में विश्व कप का आयोजन किया जायेगा. माना जा रहा है कि भारत दोबारा टी-20 विश्व कप का खिताब जीतने में सफल रहेगा. हालांकि यूएइ में मैच होने से पाकिस्तान को भी फायदा मिलेगा. 2016 विश्व कप के बाद के प्रदर्शन पर गौर करें, तो टॉप-2 बेस्ट टीमों में भारत और पाकिस्तान ही नजर आ रहे हैं.

2012 और 2016 में खिताब जीतनेवाली वेस्टइंडीज की टीम में वो बात नजर नहीं आ रही है. वेस्टइंडीज बोर्ड और क्रिकेटरों की बीच विवाद के बाद टीम का प्रदर्शन लगातार खराब रहा है. पिछले पांच वर्षों में टीम ने 67 मैच खेलें हैं और 36 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. सिर्फ 24 मैचों में जीत हासिल हुई है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने विश्व कप के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है. स्मिथ और वॉर्नर को शामिल कर एक बेहतरीन टीम उतारने की कोशिश की है, तो न्यूजीलैंड और इंग्लैंड वनडे विश्व कप की करिश्मे को टी-20 में दोहरा सकते हैं.

Also Read: शेफाली वर्मा ने देश के लिए छोड़ा विदेशी लीग, टीम इंडिया से जुड़ने के लिए इंग्लैंड से आईं वापस

बता दें कि भारत ने पिछले पांच सालों में 72 टी20 मैच खेले हैं जिसमें से 45 में जीत और 22 में हार मिली है. वहीं पाकिस्तान मे पिछले 5 सालों में 71 मैच खेले हैं जिसमें उसे 46 में जीत और 20 में हार मिली है. भारत टी-20 विश्व कप में अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान की तुलना में अधिक मजबूत टीम के रुप में शुरुआत करेगा. राशिद खान की अगुआई वाली अफगानिस्तान की टीम उलटफेर कर सकती है. टी-20 प्रारूप ऐसा है, जिसमें कोई भी टीम किसी टीम को हरा सकती है, क्योंकि यह काफी हद व्यक्तिगत प्रदर्शन वाला प्रारूप है और हम किसी टीम को कमजोर नहीं आंक सकते हैं. – गौतम गंभीर, भारत के पूर्व क्रिकेटर

बाबर आजम ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन 

  • बल्लेबाज मैच रन

  • बाबर आजम (पाकिस्तान) 61 2204

  • रोहित शर्मा (भारत) 51 1572

  • लोकेश राहुल (भारत) 49 1557

  • विराट कोहली (भारत) 47 1518

  • एरोन फिंच (ऑस्ट्रेलिया) 48 1499

  • पीआर स्टर्लिंग (आयरलैंड) 44 1416

  • शिखर धवन (भारत) 46 1343

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें