15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ind vs Aus: ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान, रोहित-कोहली को आराम, केएल राहुल संभालेंगे टीम की कमान

Ind vs Aus: एशिया कप 2023 का खिताब जीतने के बाद अब भारतीय टीम को अपने घर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. इसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है. इस सीरीज के बाद अपने ही घर में भारतीय टीम को वनडे वर्ल्ड कप 2023 भी खेलना है.

भारतीय क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2023 का खिताब बेहद शानदार अंदाज में जीता. भारतीय टीम ने श्रीलंकाई टीम को 50 रनों पर समेट दिया. भारतीय टीम ने 6.1 ओवर में 51 रन बनाकर खिताब को 10 विकेट से अपने नाम कर लिया. अब भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने घर में तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. इस सीरीज के बाद अपने ही घर में भारतीय टीम को वनडे वर्ल्ड कप 2023 भी खेलना है. वर्ल्ड कप के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अपनी 15 सदस्यीय टीम पहले ही घोषित कर दी है. अब BCCI ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए भी अपनी टीम का ऐलान कर दिया है.

रोहित, कोहली और पांड्या को आराम

बीसीसीआई सेलेक्शन कमेटी ने ऑस्ट्रेलियाई सीरीज के शुरुआती 2 मैचों में कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, स्पिनर कुलदीप यादव और ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को आराम दिया है. उनकी जगह केएल राहुल को भारतीय टीम की कमान सौंपी गई है. जडेजा को भारतीय टीम का उपकप्तान बनाया गया है. साथ ही भारतीय टीम में अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन, वॉशिंगटन सुंदर और तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की वापसी हुई है.

Also Read: Asia Cup 2023: वर्ल्ड कप से पहले खिताबी जीत के मायने, टीम इंडिया के लिए 5 सकारात्मक बातें
सीरीज के पहले दो वनडे के लिए भारतीय टीम

  • केएल राहुल (कप्तान, विकेटकीपर)

  • रवींद्र जडेजा (उपकप्तान)

  • ऋतुराज गायकवाड़

  • शुभमन गिल

  • श्रेयस अय्यर

  • सूर्यकुमार यादव

  • तिलक वर्मा

  • ईशान किशन (विकेटकीपर)

  • शार्दुल ठाकुर

  • वॉशिंगटन सुंदर

  • रविचंद्रन अश्विन

  • जसप्रीत बुमराह

  • मोहम्मद शमी

  • मोहम्मद सिराज

  • प्रसिद्ध कृष्णा

तीसरे मैच में वापसी करेंगे रोहित-कोहली-पंड्या

बीसीसीआई ने शुरुआती दो मैचों के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया. जबकि आखिरी और तीसरे मुकाबले के लिए 17 सदस्यीय टीम घोषित की है. इसमें रोहित, कोहली,पंड्या और कुलदीप की वापसी हुई है. पहले दो मैचों में ऋतुराज गायकवाड़ और तिलक वर्मा को भी मौका मिला. मगर आखिरी मैच से बाहर किया है. अश्विन और सुंदर को तीसरे मैच में बरकरार रखा है.

सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच के लिए भारतीय टीम:

  • रोहित शर्मा (कप्तान)

  • हार्दिक पंड्या (उपकप्तान)

  • विराट कोहली

  • शुभमन गिल

  • श्रेयस अय्यर

  • सूर्यकुमार यादव

  • केएल राहुल

  • ईशान किशन

  • रवींद्र जडेजा

  • शार्दुल ठाकुर

  • वॉशिंगटन सुंदर

  • कुलदीप यादव

  • रविचंद्रन अश्विन

  • जसप्रीत बुमराह

  • मोहम्मद शमी

  • मोहम्मद सिराज

Also Read: World Cup 2023: श्रेयस अय्यर की चोट बनी पहेली, तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव पर निगाहें
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला मैच 22 सितंबर को

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 22 सितंबर को मोहाली में खेला जाएगा. वहीं दूसरा वनडे मैच 24 सितंबर को इंदौर में होगा. इसके बाद सीरीज का आखिरी मुकाबला 27 सितंबर को राजकोट में खेला जाएगा. वनडे सीरीज के बाद भारतीय टीम वर्ल्ड कप खेलने उतरेगी. वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई के मैदान पर होग.वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा.

भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज का शेड्यूल

  • पहला वनडे- 22 सितंबर – मोहाली

  • दूसरा वनडे- 24 सितंबर – इंदौर

  • तीसरा वनडे- 27 सितंबर – राजकोट

वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम घोषित

भारत के खिलाफ इस वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान पहले ही कर दिया गया है.18 सदस्यीय ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी पैट कमिंस करेंगे, जो चोट के चलते साउथ अफ्रीका दौरे से बाहर रहे थे. टीम में ट्रेविस हेड को भी जगह नहीं मिली है.हेड को साउथ अफ्रीका के खिलाफ चौथे वनडे मुकाबले के दौरान बाएं हाथ में फ्रैक्चर हो गया था. हेड की जगह ओपनर मैथ्यू शॉर्ट को स्क्वॉड में जगह मिली है. कंगारू टीम में ग्लेन मैक्सवेल, स्टीव स्मिथ और मिचेल स्टार्क की टीम में वापसी हुई है. ये तीनों खिलाड़ी भी इंजरी के चलते साउथ अफ्रीकी दौरे से बाहर रहे थे.

वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम

  • पैट कमिंस (कप्तान)

  • सीन एबॉट

  • एलेक्स कैरी

  • नाथन एलिस

  • कैमरन ग्रीन

  • जोश हेजलवुड

  • जोश इंग्लिस

  • स्पेंसर जॉनसन

  • मार्नस लाबुशेन

  • मिचेल मार्श

  • ग्लेन मैक्सवेल

  • तनवीर संघा

  • मैथ्यू शॉर्ट

  • स्टीव स्मिथ

  • मिचेल स्टार्क

  • मार्कस स्टोइनिस

  • डेविड वॉर्नर

  • एडम जाम्पा

Also Read: World Cup 2023 के टिकट बुक नहीं कर पाने पर फूटा फैंस का गुस्सा, BookMyShow ने मांगी माफी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें