India tour of South Africa 2021-22 कोरोना के नये वैरिएंट ओमीक्रोन के बढ़ते खतरे के बीच टीम इंडिया को दिसंबर में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाना है. संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए दौरे को लेकर संशय की स्थिति लगातार बनी हुई है. इस बीच बीसीसीआई ने भी दौरे को लेकर बड़ा फैसला कर लिया है.
बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अरूण धूमल ने कहा कि भारत का दक्षिण अफ्रीका दौरा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होगा. हालांकि उन्होंने एक शर्त जरूर रख दी है. उन्होंने कहा, कोरोना वायरस के नये वैरिएंट मिलने के बाद स्थिति खराब नहीं हो, तभी दौरा जारी रहेगा.
Also Read: IND vs SA: कोरोना के नये वैरिएंट Omicron का दहशत, क्या रद्द होगा भारत का दक्षिण अफ्रीका दौरा
भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई में दूसरा और अंतिम टेस्ट खेलना है जिसके बाद टीम वहां से आठ या नौ दिसंबर को चार्टर्ड विमान से जोहानिसबर्ग के लिए रवाना होगी. धूमल ने भरोसा जताया कि दक्षिण अफ्रीका द्वारा तैयार जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में खिलाड़ी सुरक्षित रहेंगे.
Also Read: IND vs NZ: न्यूजीलैंड के इन दो भारतीयों ने टीम इंडिया से छीना मैच, भारत के सामने बने दीवार
पहला टेस्ट जोहानिसबर्ग में 17 दिसंबर से खेला जाएगा. धूमल ने कहा, हम उनके साथ खड़े हैं (जब वह खतरे से लड़ रहे हैं), बात सिर्फ इतनी है कि हम खिलाड़ियों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं करेंगे. फिलहाल हमारी पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जोहानिसबर्ग के लिए चार्टर्ड फ्लाइट की योजना है और खिलाड़ी जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में रहेंगे.
खतरे से निपटने के लिए दक्षिण अफ्रीका के अंदर स्थलों के संभावित बदलाव पर धूमल ने कहा, हम लगातार क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) के अधिकारियों के संपर्क में हैं. शृंखला को कोई नुकसान नहीं हो उसके लिए हम हर संभव प्रयास करेंगे लेकिन अगर स्थिति खराब होती है और इससे हमारे खिलाड़ियों की सुरक्षा और स्वास्थ्य से समझौता होता है तो हम देखेंगे.
उन्होंने, अंत में हम भारत सरकार के परामर्श का पालन करेंगे. दुनिया भर के कई देशों ने पहले ही कड़े कदम उठाते हुए दक्षिण अफ्रीका से यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया है लेकिन भारत ने ऐसा नहीं किया है. भारत सरकार के संशोधित दिशानिर्देशों के अनुसार हालांकि दक्षिण अफ्रीका ‘जोखिम’ वाले देशों की सूची में शामिल है.
भारत ए टीम भी दक्षिण अफ्रीका में शृंखला खेलती रहेगी. दक्षिण अफ्रीका के विदेश मंत्रालय ने भी भारतीय सीनियर क्रिकेट टीम के अगले महीने शृंखला के लिए वहां पहुंचने पर जैविक रूप से पूरी तरह सुरक्षित वातावरण तैयार करने का वादा किया है. भारत दौरे पर तीन टेस्ट, तीन वनडे और चार टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेलेगा.