India Tour of Sri Lanka 2021 : शिखर धवन की अगुवाई वाली भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) ने श्रीलंका के खिलाफ 13 जुलाई से शुरू होनेवाली सीमित ओवरों की सीरीज के लिए शुक्रवार को पहले अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया. भारतीय टीम सोमवार को यहां पहुंची थी, जिसके बाद खिलाड़ियों को होटल के अपने कमरों में तीन दिन तक कोरेंटिन पर रहना पड़ा था. धवन टीम के कप्तान हैं, जबकि राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) के प्रमुख राहुल द्रविड़ को मुख्य कोच बनाया गया है.
Out of quarantine 👍
Fun activities 😎#TeamIndia made the most out of their day off post quarantine before they headed to the nets in Colombo 👌 👌 – by @28anand & @ameyatilak
Watch the full video to witness how the fun unfolded 🎥 👇 #SLvIND https://t.co/k3BiqHW1VM pic.twitter.com/d7XySHAI2O
— BCCI (@BCCI) July 3, 2021
श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले टीम इंडिया मस्ती के मूड में नजर आयी . भारतीय टीम के क्रिकेटर्स स्विमिंग पूल में जमकर मजा ले रहे हैं. BCCI ने टीम इंडिया के क्रिकेटर्स की मस्ती का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की है. इस वीडियो में टीम इंडिया के खिलाड़ी वॉली बॉल खेलते और स्विमिंग पूल में मस्ती करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में कप्तान धवन से लेकर युजवेंद्र चहल पूल में मस्ती करते हुए दिख रहे हैं.
Also Read: श्रीलंका दौरे को बीच में ही छोड़ देंगे पृथ्वी!
कोहली एंड कंपनी को इसलिए पड़ी शॉ की जरूरत
बता दें कि भारत की अक्तूबर-नवंबर में होनेवाले विश्व कप से पहले यह आखिरी सीरीज होगी. टीम में चेतन सकारिया, के गौतम, नितीश राणा, देवदत्त पडिक्कल, वरुण चक्रवर्ती और रुतुराज गायकवाड़ के रूप में छह खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्हें अभी तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने का अनुभव नहीं है. पृथ्वी शॉ, इशान किशन, संजू सैमसन और सूर्यकुमार यादव के लिये यह सीरीज महत्वपूर्ण है क्योंकि वह इसमें अच्छा प्रदर्शन करके विश्व कप टीम में स्थान पक्का करने की कोशिश करेंगे.
-
भारत इस दौरे में तीन वनडे और इतने ही टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगा.
-
टीम : शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी सॉव, देवदत्त पडिक्कल, रुतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, नितीश राणा, इशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, राहुल चाहर , के गौतम, कुणाल पांड्या, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, भुवनेश्वर कुमार (उप-कप्तान), दीपक चाहर, नवदीप सैनी, चेतन सकारिया.
-
नेट गेंदबाज: ईशान पोरेल, संदीप वारियर, अर्शदीप सिंह, साई किशोर, सिमरजीत सिंह.