India Tour of Sri Lanka, IND vs SL series 2021 : भारत और श्रीलंका आगामी सीरीज पर कोरोना का साया मंडराने के बाद काफी सावधानी बरती जा रही है. महामारी के कारण सीरीज के डेट में बड़ा बदलाव किया गया है. दोनों देशों के बीच सीमित ओवर की शृंखला 18 जुलाई से आरंभ होगी. जो पहले 13 जुलाई तय थी. वहीं श्रीलंका की टीम भारत के साथ 18 जुलाई से होनेवाली वनडे सीरीज की तैयारी जुट गयी है. प्रैक्टिस के दौरान ग्राउंड से एक अनोखी तस्वीर सामने आयी है. श्रीलंका के कोच पीपीई किट, मास्क और ग्लव्स पहनकर टीम को प्रैक्टिस करा रहे हैं.
बता दें कि कुछ दिन पहले श्रीलंका टीम के बैटिंग कोच ग्रांट फ्लावर और डेटा एनालिस्ट जीटी निरोशन कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे. इसके साथ ही श्रीलंका की ऑल्टरनेट टीम का एक सदस्य भी संक्रमित मिला. इसके बाद से सभी स्टाफ डरे हुए हैं. बता दें कि इंग्लैंड से वनडे और टी20 सीरीज खेलकर लौटने के श्रीलंकन टीम के दो खिलाड़ी और 4 सहयोगी स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाये गये थें. जिसके बाद इंग्लैंड टीम के सभी खिलाड़ी सेल्फ आइसोलेशन में चली गयी थी.
Also Read: डेनियल वेट के आतिशी पारी से बिखर गयी टीम इंडिया, इंग्लैंड से मैच के साथ सीरीज भी गंवाया
नया शेड्यूल जारी करते हुए बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा था भारत और श्रीलंका के बीच वनडे शृंखला अब 18 जुलाई से शुरू होगी क्योंकि मेजबान टीम में कोरोना संक्रमण का एक मामला आया है. तीन वनडे मैच 18, 20 और 23 जुलाई को प्रेमदासा स्टेडियम पर होंगे जबकि टी20 मैच 25 जुलाई से शुरू होंगे.
-
भारतीय टीम : शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी शॉ, देवदत्त पडिक्कल, रुतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, नितीश राणा, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, राहुल चाहर, के गौतम, क्रुणाल पांड्या, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, भुवनेश्वर कुमार (उपकप्तान), दीपक चाहर, नवदीप सैनी, चेतन सकारिया.
-
नेट गेंदबाज: ईशान पोरेल, संदीप वारियर, अर्शदीप सिंह, साई किशोर, सिमरजीत सिंह.