18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जडेजा की चोट पर गावस्कर ने कह दी बड़ी बात, कन्कशन विकल्प के नियम पर उठाये सवाल

India vs Australia 1st T20 सिडनी : पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) को ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय में रविन्द्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की जगह ‘कन्कशन विकल्प' के तौर पर युजवेंद्र चहल के मैदान में उतरने पर नियमों के तहत कुछ भी गलत नहीं लग रहा है लेकिन उनका मानना है कि बाउंसर का सामना करने में नाकाम रहे बल्लेबाज की जगह किसी और को मैदान में उतरने का मौका नहीं मिलना चाहिए.

सिडनी : पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) को ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय में रविन्द्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की जगह ‘कन्कशन विकल्प’ के तौर पर युजवेंद्र चहल के मैदान में उतरने पर नियमों के तहत कुछ भी गलत नहीं लग रहा है लेकिन उनका मानना है कि बाउंसर का सामना करने में नाकाम रहे बल्लेबाज की जगह किसी और को मैदान में उतरने का मौका नहीं मिलना चाहिए.

भारतीय पारी के दौरान आखिरी ओवर में गेंद जडेजा के सिर पर लगी जिसके बाद कन्कशन विकल्प के तौर पर गेंदबाजी के समय चहल आये और उन्होंने 25 रन देकर तीन विकेट चटकाकर मैच जीतने में अहम भूमिका निभायी. कैनबरा में खेले गये इस मैच को भारतीय टीम ने 11 रन से अपने नाम किया.

गावस्कर ने इंडिया टुडे से कहा, ‘सबसे पहले और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि मैच रैफरी एक पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड बून है. उन्हें जडेजा के विेकल्प के तौर पर चहल के के आने से कोई परेशानी नहीं थी. नियमों के तहत जैसा खिलाड़ी चोटिल होता है, उसका विकल्प वैसा ही होना चाहिए. चहल हालांकि हरफनमौला नहीं है.’

Also Read: Ind vs Aus 2nd T-20: रविंद्र जडेजा के बाहर होने के बाद भी भारत का पलड़ा भारी, ऑस्ट्रेलिया दबाव में

उन्होंने कहा, ‘जब एक ऑस्ट्रेलियाई मैच रैफरी को इससे कोई आपत्ति नहीं है तो मुझे नहीं लगता कि इसे मुद्दा बनाया जाना चाहिए.’ भारत के इस पूर्व महान बल्लेबाज ने कहा, ‘वह हालांकि कन्कशन विकल्प के नियम से सहमत नहीं है. मैं आपको पुराने ख्याल का लग सकता हूं.

उन्होंने कहा कि अगर आप बाउंसर नहीं खेल सकते है और गेंद आपके सिर में लगती है तो ऐसे में आप विकल्प लेने के लायक नहीं है. उन्होंने कहा, ‘फिलहाल, खेल के नियमों के तहत इसकी अनुमति है और ऐसे में जडेजा की जगह चहल के खेलने में कोई समस्या नहीं थी.’

Posted By: Amlesh Nandan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें