लाइव अपडेट
आस्ट्रेलिया पर जीत के बाद ऋषभ पंत बने प्लेयर ऑफ द मैच, रहाणे ने कहा जीत बहुत खास
आस्ट्रेलिया को 2-1 से सीरीज में मात देने के बाद ऋषभ पंत प्लेयर ऑफ द मैच बनाये गये हैं, जबकि पैट कमिंस को प्लेयर ऑफ द सीरीज घोषित किया गया है. रहाणे ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी लेने के बाद कहा कि यह जीत बहुत खास है.
PM मोदी ने टीम इंडिया बधाई दी, बीसीसीआई ने पांच करोड़ का बोनस
भारतीय टीम की जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीम को बधाई दी है, वहीं बीसीसीआई ने पांच करोड़ का बोनस दिया है.
Tweet
आस्ट्रेलिया को तीन विकेट से हराकर भारत मैच जीता, सीरीज पर 2-1 से कब्जा
भारत और आस्ट्रेलिया के बीच ब्रिसबेन में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में भारत ने शानदार खेल दिखाते हुए ऐतिहासिक जीत दर्ज की और मैच के पांचवें दिन 300 सौ से अधिक के रन को चेज किया. यह अपने एक रिकॉर्ड है क्योंकि टेस्ट मैच में मैच के अंतिम दिन 250 से ज्यादा रन का पीछा करते हुए अबतक किसी टीम ने जीत दर्ज नहीं की थी. आस्ट्रेलिया को तीन विकेट से हरा कर एक तरह से भारत ने आस्ट्रेलिया को मुंह तोड़ जवाब दिया है और सीरीज में जितना अपमान खिलाड़ियों का हुआ था उसका एक तरह से बदला लिया है. इस जीत के साथ ही भारत ने चार मैचों के सीरीज को 2-1 से जीत लिया,सिडनी टेस्ट ड्रॉ खेला गया था. आज के मैच के हीरो रहे ऋषभ पंत जिन्होंने शानदार 89 रन की पारी खेलेी और 138 गेंद पर नौ चौके और एक छक्के जड़े. शुभमन गिल ने भी 146 गेंद में 91 रन बनाये और मैच जिताने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल रहे. भारत ने यह सीरीज जीतकर लगातार दूसरी बार कंगारुओं को उनके घर में पीटकर सीरीज जीता है.
Tweet
सुंदर के बाद शार्दुल आये ग्राउंड पर
वाशिंगटन सुंदर आउट हो गये हैं और उनकी जगह लेने के लिए ग्राउंड पर शार्दुल ठाकुर आये हैं.
जीत के लिए भारत को चाहिए 33 बॉल में 19 रन
जीत के लिए भारत को चाहिए 33 बॉल में 19 रन
मैच जीतने के लिए भारत को चाहिए 50 रन
भारत अगर मैच जीतना चाहता है तो उसे 50 रन बनाने हैं, लेकिन 93 ओवर का मैच खेला जा चुका है. ऐसे में भारत को बड़े शॉट्स लगाने होंगे तभी वह मैच जीत सकता है.
मयंक अग्रवाल भी आउट, अब भारत मैच को ड्रा खेलेगा
मयंक अग्रवाल भी आउट, अब भारत मैच को ड्रा खेलेगा
पुजारा ने जड़ा पचासा, दीवार की तरह अड़े हैं मैदान में
चेतेश्वर पुजारा ने आज ब्रिसबेन में अर्धशतक जमाया. उन्होंने 196 गेंद में 52 रन बनाया है.
71 ओवर के बाद भारत का स्कोर 2 सौ के पार
भारत का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 201 रन है. चेतेश्वर पुजारा 45 रन बनाकर खेल रहे हैं वहीं, ऋषभ पंत 22 रन पर हैं.
भारत का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 183 रन
टी ब्रेक तक भारत की पकड़ मैच पर मजबूत हो गई है. भारत का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 183 रन हो गया है. अब इंडिया को जीत के लिए 145 रन की जरूरत है. पुजारा और पंज क्रीज पर टिके हुए हैं.
पुजारा और पंत कर रहे हैं बैटिंग
भारत का स्कोर 175 रन पार कर गया है लेकिन, उसके 3 विकेट गिर गये है. चेतेश्वर पुजारा और ऋषभ पंत क्रीज पर खेल रहे हैं. भारत ने रोहित शर्मा , शुभमन गिल और अजिंक्य रहाणे के विकेट खो दिये हैं.
टीम इंडिया को दूसरा झटका, शतक से चुके गिल
टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है, शतक के करीब पहुंचे शुभमन गिल आउट हो गये हैं, भारत का स्कोर अभी 2 विकेट के निक्सान पर 132 रन हैं. अभी चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे क्रीज पर हैं.
टीम इंडिया की सेंचुरी
42 ओवर खत्म होने के बाद भारत का स्कोर 100 रन पार, रोहित शर्मा के रूप में टीम इंडिया के 1 विकेट गिरे हैं. चेतेश्वर पुजारा और शुभमन गिल क्रीज पर डटे हैं.
टीम इंडिया शतक के करीब
लंच ब्रेक के बाद खेल शुरू हो चुका है, भारत का स्कोर 85 रन हो गया है जबकि, एक विकेट गिरा है. चेतेश्वर पुजारा और शुभमन गिल क्रीज डटे हैं.
भारत का स्कोर 83/1
दूसरी पारी में लंच ब्रेक तक भारत ने 83 रन 1 विकेट के नुकसान पर बना लिया है. चेतेश्वर पुजारा 8 रन जबकि शुभमन गिल 64 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
भारत का स्कोर 70/1
दूसरी पारी में 34 ओवर के बाद भारत ने 70 रन 1 विकेट के नुकसान पर बना लिया है. चेतेश्वर पुजारा (8 रन) और शुभमन गिल (55 रन) क्रीज पर हैं. भारत ने रोहित शर्मा (7) का विकेट गंवा दिया है. ऑस्ट्रेलिया के लिए पैट कमिंस ने दूसरी पारी में एक विकेट झटकने का काम किया.
चौथे दिन का खेल खत्म
बारिश के कारण चौथे दिन के खेल को खत्म कर दिया गया है. खेल खत्म होने तक भारत ने बिना कोई विकेट खोये 4 रन बना लिया है. जीत के लिए भारत को 324 रनों की जरूरत है.
Tweet
सिराज ने पहली बार 5 विकेट लिए
Tweet
चौथे टेस्ट में जीत के लिए भारत के सामने 328 रन का लक्ष्य
चौथे टेस्ट में जीत के लिए भारत के सामने 328 रन का लक्ष्य है, आस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 294 रन पर सिमट गयी. पहली पारी में आस्ट्रेलिया ने 336 रन बनाये थे.
ऑस्ट्रेलिया को लगा 8वां झटका, स्टार्क आउट
Tweet
बारिश के कारण मैच रूका
Tweet
ऑस्ट्रेलिया को लगा 7वां झटका
Tweet
मोहम्मद सिराज ने स्टीव स्मिथ को किया आउट
Tweet
गाबा मैदान में खेले जा रहे चौथे मैच में फिलहाल लंच हो गया है. लंच तक ऑस्ट्रेलिया ने चार विकेट खो कर 149 रन बना लिया है और मेजबान टीम ने कुल 182 रनों की बढ़त बना ली है.
Tweet
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहा चौथे टेस्ट मैच में तेजगेंदबाज मोहम्मद सिराज ने शानदार गेंदबाजी करते हुए एक ही ओवर में दो विकेट झटके. पहले उन्होंने लाबुशेन को आउट किया और उसके बाद वेड को पवेलियन का रास्ता दिखाया
Tweet
सिराज ने ऑस्ट्रेलिया को दिया दोहरा झटका
भारत और मेजबान ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल टेस्ट मैच ब्रिसबेन के गाबा में खेला जा रहा है. मैच के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया अपनी दुसरी पारी में 4 विकेट खोकर 124 रन बना लिए हैं, उनकी कुल बढ़त 144 रनों की हो गयी है. इस वक्त क्रीज पर मार्नस लाबुशाने और स्टीव स्मिथ हैं. सिराज ने एक ही ओवर में दो विकेट झटके. शार्दुल ठाकुर और सुंदर ने 1-1 विकेट झटक भारत को सफलता दिलायी है.
Tweet
336 रनों पर ऑल आउट हुई टीम इंडिया. ऑस्ट्रेलिया को मिली 33 रनों की लीड
Tweet
ब्रिसबेन में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में टीम इंडिया मुश्किल में नजर आ रही है. ऑस्ट्रेलिया के 369 रनों के जवाब में भारत ने 253 रनों पर ही 6 विकेट खो दिये हैं. फिलहाल शार्दुल ठाकुर और वॉशिंगटन सुंदर क्रीज पर मौजूद हैं. वही ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जोश हेजलवुड ने 3 विकेट झटके.
Tweet
तीसरे दिन पारी का शुरूआत करने उतरी भारतीय टीम को तीसरा झटका चेतेश्वर पुजारा (25) के रूप में लगा. 50 ओवर के बाद भारत का स्कोर 135 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. अजिंक्य रहाणे (33 रन) और मयंक अग्रवाल (11 रन) क्रीज पर हैं.
Tweet
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे चौथे मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म हो गया है. बारिश के वजह से ही मैच को बीच में रोकना पड़ा. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने दो विकेट के नुकसान पर 62 रन बना लिये है.
Tweet
ब्रिस्बेन में हो रही है बारिश
Tweet
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे चौथे मुकाबले में टीम इंडिया को दूसरा झटका लगा है. रोहित शर्मा 44 रन बना कर आउट हो गये हैं,.
Tweet
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे चौथे मुकाबले में भारत ने अपने पारी की शुरूआत कर दी है. पारी की शुरूआत में ही भारत को पहला झटका लगा है. शुभमन गिल 7 रन बना कर आउट हो गये हैं.
Tweet
ऑल आउट हुई ऑस्ट्रेलिया
गाबा क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 354 रनों पर सिमट गयी है. भारत की तरफ से शार्दुल ठाकुर और वॉशिंगटन सुंदर ने 3-3 विकेट झटके. टी. नटराजन को भी 3 विकेट मिले. मोहम्मद सिराज ने 1 विकेट लिया.
Tweet
ऑस्ट्रेलिया को लगा आठंवा झटका
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी चौथे मैच में मेजबान टीम ने 9 विकेट के नुकसान पर 354 रन बना लिये हैं. 106 ओवर के बाद फिलहाल क्रीज पर मिशेल स्टार्क और नाथन लियोन मौजूद हैं. भारत की तरफ से टी. नटराजन, शार्दुल ठाकुर और वॉशिंगटन सुंदर ने दो-दो विकेट झटके हैं.
Tweet
पहले दिन का खेल समाप्त होने पर कप्तान ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट के नुकासन पर 246 रन बना लिये थे. शुरुआती दो विकेट 17 रन पर गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने लाबुशेन के 108 रन की मदद से मैच में वापसी की. लाबुशेन ने 204 गेंद में नौ चौकों की मदद से 108 रन बनाये.
नवदीप सैनी चोटिल होकर मैच से बाहर
तेज गेंदबाज सैनी चोटिल होकर मैदान से बाहर चले गये. उन्हें हैमस्ट्रिंग की शिकायत हुई. ऑस्ट्रेलिया पारी के 36वें ओवर की पांचवीं बॉल फेंकने के बाद उन्हें दाएं पैर की मांसपेशियों में खिंचाव की शिकायत हुई.