14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

India vs Australia 1st Test: अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया को कर दिया चारों खाने चित, बुमराह-यादव का भी कमाल

Ind vs Aus 1st Test Live Cricket Score Streaming Online Today Match, India vs Australia, Sony Ten 3, Sony Ten 1, Sony Liv Live Match एडीलेड : भारत के फिरकी गेंदबाद रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashvin) की फिरकी के जादू में पूरी ऑस्ट्रेलिया (Australia) की टीम फंस गयी. भारतीय गेंदबाजों के साथ पूरी टीम पहली पारी में एक दिन भी नहीं खेल पाई. कंगारुओं को पहला झटका जसप्रीम बुमराह ने दिया. उन्होंने ही दोनों सलामी बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा. फिर जब अश्विन का जादू चला तब पूरी टीम ढेर हो गयी. अश्विन ने 18 ओवर में 55 रन देकर चार विकेट चटकाए. पूरी टीम 191 के स्कोर पर आउट हो गयी.

India vs Australia Ist Test Second Day एडीलेड : भारत के फिरकी गेंदबाद रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashvin) की फिरकी के जादू में पूरी ऑस्ट्रेलिया (Australia) की टीम फंस गयी. भारतीय गेंदबाजों के साथ पूरी टीम पहली पारी में एक दिन भी नहीं खेल पाई. कंगारुओं को पहला झटका जसप्रीम बुमराह ने दिया. उन्होंने ही दोनों सलामी बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा. फिर जब अश्विन का जादू चला तब पूरी टीम ढेर हो गयी. अश्विन ने 18 ओवर में 55 रन देकर चार विकेट चटकाए. पूरी टीम 191 के स्कोर पर आउट हो गयी.

भारत ने दिन रात के पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 191 रन पर आउट करके दूसरे दिन शुक्रवार को 53 रन की बढ़त ले ली है. भारत ने पहली पारी में 244 रन बनाये थे. ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए मार्नस लाबुशेन (47) और टिम पेन (नाबाद 73) को छोड़कर कोई बल्लेबाज क्रीज पर टिक नहीं सका. उमेश यादव ने भी धारदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट लिये.

पहले सत्र में जसप्रीत बुमराह ने दोनों सलामी बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा जबकि दूसरे सत्र में अश्विन ने तीन विकेट चटकाये. अंतिम सत्र में अश्विन को एक और सफलता मिली. अश्विन ने स्मिथ को सपाट गेंद पर पहली स्लिप में अजिंक्य रहाणे के हाथों लपकवाया. ट्रेविस हेड (सात) भी इस स्पिनर की गेंद पर चकमा खा गये और रिटर्न कैच देकर लौटे. वहीं टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले कैमरन ग्रीन (11) का मिडविकेट में कप्तान विराट कोहली ने दाहिनी ओर डाइव लगाकर शानदार कैच लपका.

Also Read: India Vs Australia 1st Test Cricket LIVE Score: अश्विन की फिरकी में फंसे कंगारू, ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 191 पर ढेर

इससे पहले बुमराह ने शानदार शुरूआती स्पैल में ऑस्ट्रेलिया के दोनों सलामी बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया. इससे मेजबान को अच्छी शुरुआत नहीं मिल सकी. जो बर्न्स 41 गेंद में आठ और मैथ्यू वेड 51 गेंद में आठ रन बनाकर बुमराह का शिकार हुए. लाबुशेन को बुमराह की गेंद पर रिधिमान साहा ने विकेट के पीछे जीवनदान दिया. इसके अलावा मोहम्मद शमी की गेंद पर फाइन लेग में बुमराह ने भी उनका कैच छोड़ा.

वेड ने बुमराह की गेंद मिडविकेट पर खेलने की कोशिश की लेकिन वह उनके पैड पर लगी. दूसरी ओर खराब फार्म से जूझ रहे बर्न्स को उन्होंने फुललैंग्थ गेंद पर आउट किया. भारत की ओर से कप्तान कोहली ने सबसे ज्यादा 74 रन की पारी खेली. चेतेश्वर पुजारा ने 43 और आजिंक्य रहाणे ने 42 रन की पारी खेली. ओपनिंग करने आये पृथ्वी साव पहली पारी में शून्य पर आउट हुए और दूसरी पारी में भी वह 6 रन ही बना सके.

पहले दिन के खेल में भारत 233 रन बनाये थे. तब भारत के पास चार विकेट शेष बचे हुए थे. दूसरे दिन चारों बल्लेबाज मिलकर भारत के लिए 11 रन ही जोड़ पाए. अश्विन की गलती के कारण विराट कोहली रन आउट हो गये. दूसरे दिन अश्विन भी कमाल नहीं दिखा जाए. अश्विन (15) को दूसरे दिन पहले ही ओवर में कमिंस ने आउट कर दिया. वहीं साहा (नौ) भी स्टार्क को अपना विकेट दे बैठे.

Posted By: Amlesh Nandan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें