17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs AUS: Shubman Gill ने कराई टीम इंडिया की वापसी, करियर का दूसरा शतक जड़ बड़ा रिकॉर्ड किया अपने नाम

India vs Australia, Shubman Gill Century Records: अहमदाबाद में खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के चौथे और आखिरी टेस्ट में भारत के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा शतक जड़ भारत को मैच में वापसी करा दी है.

IND vs AUS, Shubman Gill Century Records: भारत औऱ ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में टेस्ट सीरीज का चौथा और आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में भारतीय टीम के स्टार युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने शानदार बैटिंग करते हुए शतक जड़ा. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 480 रनों के जवाब में पहली पारी में भारत के ओर से बल्लेबाजी करते हुए गिल ने धमाकेदार सेंचुरी जड़ी. गिल की सूझबूझ भरी भारत के बदौलत टीम इंडिया ने मैच में वापसी कर की है. वहीं यह गिल के टेस्ट करियर का दूसरा शतक है. गिल ने अपने इस सेंचुरी साथ कई बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए हैं.

रोहित- राहुल के साथ खास क्लब में शामिल हुए गिल

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट में शुभमन गिल के शतक के साथ कई बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए हैं. गिल अब भारत के चौथे ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं. जिन्होंने एक ही साल में वनडे, टी20 औऱ टेस्ट क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शतक जड़ा है. शुभमन गिल से पहले यह कारनामा भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा, केएल राहुल औऱ पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ने किया था.


एक साल में तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले खिलाड़ी

2010 – महेला जयवर्धने

2010 – सुरेश रैना

2011 – तिलकरत्ने दिलशान

2014 – अहमद शहजाद

2016 – तमीम इकबाल

2016 – केएल राहुल

2017 – रोहित शर्मा

2019 – डेविड वार्नर

2022 – बाबर आजम

2023 – शुभमन गिल

Also Read: IND vs AUS Live Score, Day 3: शुभमन गिल ने जड़ा शानदार शतक, पुजारा 42 रन बनाकर आउट, IND- 202/2 (68.4)

वहीं आपको बता दें कि अहमदाबाद में खेला जा रहा चौथे और आखिरी टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. कंगारू टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 480 रनों का बड़ा स्कोर पहली पारी में बनाया. ऑस्ट्रेलिया के तरफ से ओपनर उस्मान ख्वाजा ने शानदार 180 रनों की पारी खेली. ख्वाजा के कैमरून ग्रीन ने भी 114 रन बनाए थे. वहीं भारत के ओर से पहली पारी में अनुभवी स्पिनर आर अश्विन ने कमाल की गेंदबाजी की और उन्होंने 6 विकेट अपने नाम किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें