23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

India vs Australia Test: श्रेयस अय्यर दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम से जुड़े, मुकाबले के लिए दिल्ली तैयार

India vs Australia Test: टीम इंडिया के मध्यक्रम के बल्लेबाज चोट से उबरने के बाद दूसरे टेस्ट के लिए टीम से जुड़ गये हैं. दूसरा टेस्ट दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जायेगा. भारत ने नागपुर टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को हराकर चार मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले रखी है.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच 17 फरवरी से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में शुरू होने वाला है. मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर पीठ की चोट से उबर गये हैं और उन्हें 17 फरवरी से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यहां होने वाले दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है. अय्यर बांग्लादेश के खिलाफ दिसंबर में दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला में खेले थे लेकिन पीठ के निचले हिस्से में सूजन के कारण वह न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हो गये थे.

चोट से उबरे श्रेयस अय्यर

श्रेयस अय्यर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर में पहले टेस्ट मैच में भी नहीं खेल पाये थे. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने मंगलवार को बयान जारी करके कहा कि बीसीसीआई के चिकित्सा दल ने अय्यर को खेलने की अनुमति दे दी है और वह दिल्ली में टेस्ट टीम से जुड़ेंगे. बीसीसीआई सचिव जय शाह ने बयान में कहा कि भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने पीठ की चोट के बाद राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में अपना उपचार पूरा कर लिया है.

Also Read: विराट कोहली और रविंद्र जडेजा ने ‘झूमे जो पठान’ गाने पर किया शानदार डांस, शाहरुख बोले- मुझे आप लोगों से…
मैच की सभी टिकटें बिकीं

शाह ने आगे कहा कि बीसीसीआई के चिकित्सा दल ने उन्हें खेलने की अनुमति दे दी है. श्रेयस ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे मैच से पहले नयी दिल्ली में टीम से जुड़ेंगे. भारत नागपुर में पहले टेस्ट मैच में पारी और 132 रन से जीत दर्ज करके चार मैचों की श्रृंखला में 1-0 से आगे चल रहा है. रोहित शर्मा ने शानदार 120 रन बनाये और बाद में रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल ने भी अर्धशतक जड़ा. चोट के बाद जडेजा ने भी शानदार वापसी की है और दोनों पारियों में सात विकेट अपने नाम किये हैं. इधर दिल्ली में दूसरे टेस्ट के लिए सभी टिकटें बिक गयी हैं. यह मुकाबला खचाखच भरे स्टेडियम में होने की संभावना है.

दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), आर. अश्विन, अक्षर पटेल , कुलदीप यादव, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, सूर्यकुमार यादव.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें