14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs AUS: दुनिया के नंबर 1 गेंदबाज मोहम्मद सिराज को पहले वनडे में क्यों नहीं मिली प्लेइंग XI में जगह

भारत के स्टार तेज गेंदबाज और दुनिया के नंबर वन वनडे रैंकिंग वाले गेंदबाज मोहम्मद सिराज को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में शामिल नहीं किया गया. उनकी जगह मोहम्मद शमी ने ली. हालांकि शमी ने निराश नहीं किया और ऑस्ट्रेलिया के पांच विकेट चटकाए.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मोहाली में खेले जा रहे पहले वनडे मुकाबले में मोहम्मद सिराज को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया. एशिया कप में शानदार प्रदर्शन करने की वजह से सिराज इस समय वनडे रैंकिंग में दुनिया के नंबर वन गेंदबाज हैं. स्टैंड-इन कप्तान केएल राहुल ने टॉस के समय सिराज पर कोई आधिकारिक अपडेट नहीं दिया, लेकिन भारत के पूर्व ऑलराउंडर अभिषेक नायर ने जियो सिनेमा पर कहा कि सिराज पिछले कुछ दिनों से स्वस्थ नहीं हैं और भारतीय टीम प्रबंधन ने शुक्रवार को श्रृंखला के शुरुआती मैच के लिए अपने स्टार तेज गेंदबाज को जोखिम में नहीं डालने का फैसला किया होगा.

खराब मौसम से परेशान हैं सिराज

अभिषेक नायर ने कहा, ‘मोहम्मद सिराज पिछले कुछ दिनों से खराब मौसम से जूझ रहे हैं. इसलिए प्रबंधन ने उन्हें जोखिम में नहीं डाला.’ टॉस से पहले, भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने भी पुष्टि की थी कि सिराज के खेलने की संभावना नहीं है क्योंकि वह प्री-मैच वार्म-अप के दौरान मौजूद नहीं थे. सिराज ने ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले गुरुवार को भारत के एकमात्र अभ्यास सत्र में भी हिस्सा नहीं लिया था. हालांकि, नंबर वन रैंक वाले वनडे गेंदबाज के बारे में चिंता की कोई बात नहीं है.

Also Read: World Cup 2023 के लिए पाकिस्तान की टीम का ऐलान, ये बड़ा स्टार बाहर, हसन अली की वापसी

एहतिहातन रखा गया बाहर

वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए उन्हें पहले वनडे में शामिल नहीं करना एक एहतियाती कदम था. सिराज ने भले ही एशिया कप के बाद से टीम के साथ प्रैक्टिस नहीं की हो, लेकिन प्री-सीरीज फोटोशूट के दौरान वह बाकी भारतीय क्रिकेटरों के साथ मस्ती के मूड में नजर आए. श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप फाइनल में अपने रिकॉर्ड-तोड़ प्रदर्शन के बाद आईसीसी वनडे रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल करने वाले सिराज भारत की विश्व कप योजनाओं का एक अभिन्न अंग हैं. सिराज ने श्रीलंकाई बल्लेबाजी क्रम को तोड़ते हुए 6/21 के आंकड़े दर्ज किए और उन्हें 50 रन पर ऑल आउट करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की.

मोहम्मद शमी ने ली जगह

सिराज की जगह लेने वाले व्यक्ति मोहम्मद शमी हैं. जिस संयोजन के साथ वे उतर रहे हैं, उसके कारण भारत को उन्हें अंतिम एकादश से बाहर रखने के लिए मजबूर होना पड़ा है. अभिषेक नायर ने कहा, ‘हम शमी के बारे में बात कर रहे हैं क्योंकि वह वापस आ गए हैं लेकिन हमें यह याद रखना होगा कि वह एक शीर्ष गेंदबाज हैं. अभी कुछ समय पहले वह भारत के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज थे. इसलिए उनका प्रतिस्थापन कोई बुरा नहीं है.’

Also Read: Cricket World Cup 2023: जीतने वाली टीम बनेगी करोड़पति, आईसीसी ने की पुरस्कारों की घोषणा, जानें…

मोहम्मद शमी ने चटकाए पांच विकेट

सिराज की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल मोहम्मद शमी ने शानदार प्रदर्शन किया और अपने 10 ओवर में पांच ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों का शिकार किया. उन्होंने 10 ओवर में एक मेडन के साथ 51 रन दिए और मेहमान टीम को 276 के स्कोर पर रोक दिया. शमी ने पारी के पहले ही ओवर में मिशेल मार्श को शून्य पर पवेलियन का रास्ता दिखाया. उसके बाद उन्होंने स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस और सीन एबॉट को बोल्ड किया. मैथ्यू शॉर्ट को भी शमी ने ही आउट किया.

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारत : शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी.

ऑस्ट्रेलिया : डेविड वॉर्नर, मिशेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू शॉर्ट, पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, एडम जम्पा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें