22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dhoni के दिलेर सिपाही से भिड़ गए सिराज, पिच पर ही दिखा वोल्टेज ड्रामा, विराट कोहली को करना पड़ा बीच-बचाव

भारत और इंग्लैंड (India vs England 1st Test) के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच जारी है. लेकिन इस मैच के चौथे दिन सिराज (Mohammed Siraj) और सैम करन (Sam Curran) बहस करते हुए नजर आए.

India vs England 1st Test: भारत और इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट का घमासान जारी है. चौथे दिन का खेल खत्म होने से पहले टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 303 रनों पर ऑलआउट कर दिया. जसप्रीत बुमराह ने अपने करियर में छठी बार पारी में पांच विकेट लेकर इंग्लैंड को दूसरी पारी में जो रूट के शतक के बावजूद बड़ा स्कोर बनाने से रोका, जिसके बाद भारत की जीत की उम्मीद जग गयी है. वहीं चौथे दिन इंग्लैंड की बैटिंग के दौरान भारत के मोहम्मद सिराज कई बार इंग्लिश खिलाड़ियों से पंगा लेते हुए नजर आए.

इंग्लैंड की दूसरी पारी के दौरान एक पल ऐसा आया जब भारत के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज इंग्लैंड के युवा ऑलराउंडर सैम कुरेन से भिड़ गए थे. दरअसल मैच के दौरान देखा गया कि कुरेन क्रीज पर बल्लेबाजी गार्ड लेने में काफी समय लगा रहे थे. जिसके बाद गुस्से में उन्होंने कुरेन को एक तेज-तर्रार बाउंसर फेंकी. इस गेंद को फेंकने के बाद सिराज गुस्से में ही कुरेन के पास गए और उन्हें कुछ कहा. दोनों खिलाड़ियों में बीच बचाव करने के लिए खुद कप्तान कोहली को आना पड़ा. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो रहा है.

Also Read: नीरज चोपड़ा पर इनामों की बारिश, Dhoni की टीम ने गोल्ड मेडलिस्ट को 1 करोड़ देने के साथ किया ये स्पेशल वादा

इससे पहले इंग्लैंड ने कप्तान रूट की 109 रन की पारी की मदद से अपनी दूसरी पारी में 303 रन बनाये. इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 183 रन बनाये थे, जिसके जवाब में भारत ने 278 रन बनाकर 95 रन की बढ़त हासिल की थी. रूट ने बेहतरीन बल्लेबाजी का नजारा पेश किया तथा अपनी पारी में 172 गेंदों का सामना करके 14 चौके लगाये, लेकिन उन्हें दूसरे छोर से सहयोग नहीं मिला. इंग्लैंड के अन्य बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन वे बड़ा स्कोर बनाने में असफल रहे. बुमराह (64 रन देकर पांच) ने पहली पारी की तरह अपनी शानदार लय बरकरार रखते हुए इंग्लैंड की दूसरी पारी में समेटने में अहम भूमिका निभायी. यह छठा अवसर है, जबकि उन्होंने पारी में पांच या इससे अधिक विकेट लिये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें