-
ईशान किशन-सूर्यकुमार ने टी20 में किया डेब्यू, इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे मैच में मिला मौका
-
आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव
-
मुंबई इंडियंस ने ईशान किशन और सूर्यकुमार को ट्वीट कर दी बधाई
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच में आईपीएल के दो युवा खिलाड़ियों को डेब्यू करने का मौका मिल गया. झारखंड के युवा क्रिकेटर ईशान किशन और उत्तर प्रदेश के सूर्यकुमार यादव को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे मैच में विराट कोहली ने प्लेइंग इलेवन में शामिल किया. दोनों खिलाड़ी आईपीएल सहित घरेलू क्रिकेट में लंबे समय से शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और इसी का उन्हें आज इनाम मिल गया. मजेदार बात ये है कि आईपीएल में दोनों खिलाड़ी एक ही टीम मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हैं.
किशन-सूर्यकुमार के डेब्यू पर भावुक हुए फैन्स
क्रिकेट फैन्स को जिस लम्हे का लंबे समय से इंतजार था वो आज आ ही गया. ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव को जब इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे मैच में प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया तो सोशल मीडिया में उनके फैन्स खुशी से झूम उठे. मुंबई इंडियंस ने दोनों युवा क्रिकेटरों को फोटो शेयर कर बधाई दी. इधर युवा क्रिकेटरों के डेब्यू से फैन्स भावुक हो गये और कई तरह के मैसेज करने लगे. किसी ने इसके लिए भगवान का थैंक्स बोला, तो कई ने दोनों को बधाई देते हुए कहा कि दोनों इसके योग्य थे.
Also Read: IND vs ENG 2nd T20 : प्लेइंग 11 मुंबई इंडियंस के दो विस्फोट बल्लेबाज शामिल, खराब खेलकर बाहर हुए धवन
मालूम हो झारखंड के ईशान किशन और यूपी सूर्यकुमार मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए कई शानदार प्रदर्शन किये हैं. ईशान किशन ने आईपीएल 2020 में शानदार प्रदर्शन दिखाया था. ईशान किशन मुंबई इंडियंस की ओर से आईपीएल में खेलते हैं. अब तक उन्होंने 51 आईपीएल मैच खेले हैं, जिसमें 7 अर्धशतक की मदद से 1211 रन बनाये. आईपीएल में उनका उच्चतम स्कोर 99 है.
What a day for these two! 💙
Good luck, boys! 🤝#OneFamily #MumbaiIndians #INDvENG @surya_14kumar @ishankishan51 @BCCI pic.twitter.com/OjFn79Czuu
— Mumbai Indians (@mipaltan) March 14, 2021
जबकि सूर्यकुमार यादव को भी केवल आईपीएल में खेलने का अनुभव है. सूर्यकुमार ने अब तक 101 आईपीएल मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 11 अर्धशतक की मदद से 2024 रन बनाये. आईपीएल में उनका उच्चतम स्कोर 79 रन है. सूर्यकुमार यादव कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेलते हैं.
Proud of these two boys. Huge contribution to Indian cricket #MI #MumbaiIndians keep hunting for new talent for Indian cricket
— R Chandrashekhar (@rajushekhar) March 14, 2021
They deserved they got…. Hattsof to thes two 🤟🙌🤞crossed fingers for there best performance
— Gaurav Rathi (@GauravR33106389) March 14, 2021
Also Read: Vijay Hazare Trophy 2021 : उत्तर प्रदेश को हराकर मुंबई चौथी बार बना चैंपियन, चमके पृथ्वी-तारे
प्लेइंग इलेवन पर एक नजर
केएल राहुल, ईशान किशन, विराट कोहली (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेट कीपर), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, भुवनेश्वर कुमार और युजवेंद्र चहल.
Posted By – Arbind kumar mishra