India vs England T20 : अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मौचों की टी-20 मुकाबला खेली जा रहा है. वहीं आज सीरीज की तीसरी मुकाबला खेला जाने वाला है. तीसरे मैच से पहले दर्शकों को लेकर BCCI ने बड़ा फैसला लिया है. पांच मैचों की मौजूदा टी20 सीरीज के अंतिम तीन मुकाबले बिना दर्शकों के खेले जाएंगे. गुजरात क्रिकेट संघ ने टी20 सीरीज के बाकी के तीन मैचों के बगैर दर्शकों के होने की पुष्टि की है.
बता दें कि अहमदाबाद नगर निगम द्वारा कोरोना के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए शहर के आठ वार्डों में 10 बजे के बाद दुकानों, मॉल, रेस्तरां और सैलून को बंद करने के आदेश के बाद बीसीसीआई और गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन (जीसीए) ने सोमवार को यह निर्णय लिया. निगम के अनुसार, शहर में सोमवार को सुबह 11 बजे तक 530 सक्रिय मामले थे.
गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन ने अगले तीनों मैच के दौरान दर्शकों की इंट्री पर रोक लगा दी है और टिकटों का पैसा लौटाने का निर्णय लिया है. टी-20 सीरीज के पहले मैच में आठ विकेट से शर्मनाक हार झेलने के बाद भारत ने दूसरे मैच में सात विकेट से जीत दर्ज करके पांच मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी की.
इंग्लैंड के खिलाफ रविवार को अहमदाबाद में दूसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान धीमी ओवर गति के लिए भारतीय क्रिकेटरों पर उनकी मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया. मैच रैफरी के आइसीसी एलीट पैनल के जवागल श्रीनाथ ने विराट कोहली की टीम पर जुर्माना लगाया, क्योंकि टीम ने निर्धारित समय में एक ओवर कम फेंका था. आचार संहिता के ओवर गति के अपराध से संबंधित नियम 2.22 के अनुसार भारतीय खिलाड़ियों ने नियम तोड़ा है.