लाइव अपडेट
इंग्लैंड ने भारत को 8 विकेट से हराया
तीसरे टी-20 इंटरनेशनल में इंग्लैंड ने भारत को आठ विकेट से हरा दिया है. भारतीय कप्तान विराट कोहली की 77 रन की नाबाद पारी बेकार चली गयी. इंग्लैंड की ओर से बटलर ने सबसे अधिक 83 रन की पारी खेली है.
बटलर की तूफानी पारी, जमाया अर्धशतक
भारत के लक्ष्य 157 रन का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम दो विकेट खोकर जीत के करीब पहुंच चुकी है. जबकि बटलर तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 39 गेंदों का सामना करते हुए 66 रन बना लिया है. जिसमें उन्होंने अब तक 5 चौके और 3 छक्के जमाये हैं.
इंग्लैंड को दूसरा झटका, सुंदर के शिकार हुए मलान
टीम इंडिया को वाशिंगटन सुंदर ने दूसरी सफलता दिलायी. सुंदर ने मलान को पंत के हाथों स्टंप कराया. मलान ने आउट होने से पहले 17 गेंदों में एक छक्के की मदद से 18 रन बनाये. इंग्लैंड का स्कोर इस समय 10 ओवर में दो विकेट पर 84 रन है. मलान के आउट होने के बाद बेयरस्टॉ मैदान पर बल्लेबाजी के लिए उतरे हैं.
इंग्लैंड को पहला झटका
जेसन रॉय के रूप में जेसन रॉय को पहला झटका लगा है. रॉय 9 रन बनाकर युजवेंद्र चहल की गेंद पर आउट हुए हैं.
भारत ने इंग्लैंड को दिया 157 रन का लक्ष्य
भारत ने निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाए. इग्लैंड को जीत के लिए 157 रन बनाने होंगे. भारत की ओर से सबसे ज्यादा 77 रन विराट कोहली ने बनाए.
टीम इंडिया के 100 रन पूरे
16 ओवर की समाप्ति पर टीम इंडिया के 100 रन पूरे हो गये हैं. हार्दिक पांड्या और विराट कोहली क्रीज पर मौजूद हैं.
टीम इंडिया का पांचवां झटका, श्रेयस अय्यर आउट
श्रेयस अय्यर नौ रन बनाकर आउट हो गये हैं. इस प्रकार भारत को पांचवां झटका लगा है.
भारत को चौथा झटका, पंत रनआउट
ऋषभ पंत 25 रन बनाकर रन आउट हो गये हैं. विराट कोहली की कॉल पर तीसरा रन लेने के फिराक में पंत आउट हुए हैं. पंत की जगह लेने श्रेयस अय्यर क्रीज पर आए हैं.
टीम इंडिया के 50 रन पूरे
10 ओवर की समाप्ति पर टीम इंडिया ने 50 रन पूरे कर लिए है. इस बीच भारत के तीन विकेट पवेलियन लौट गये हैं. 10 ओपर की समाप्ति पर टीम इंडिया के 55 रन हो गये हैं. विराट कोहली 14 और ऋषभ पंत 20 रन बनाकर खेल रहे हैं.
ईशान किशन आउट, भारत को तीसरा झटका
ईशान किशन के रूप में भारत को तीसरा झटका लगा है. ईशान किशन चार रन बनाकर आउट हो गये हैं. उनकी जगह क्रीज पर ऋषभ पंत आए हैं.
रोहित शर्मा आउट, भारत को दूसरा झटका
रोहित शर्मा के रूप में भारत को दूसरा झटका लगा है. 15 रन बनाकर रोहित शर्मा मार्क वुड की गेंद पर कैच आउट हो गये. कप्तान विराट कोहली और ईशान शर्मा की जोड़ी क्रीज पर है.
एक बार फिर राहुल शून्य पर आउट, भारत को पहला झटका
भारत को पहला झटका लगा है. एक बार फिर से केएल राहुल बिना खाता खोले आउट हो गये हैं. राहुल ने पहले मैच में दो रन बनाया था. जबकि दूसरे और तीसरे मैच में राहुल शून्य पर आउट हो गये. मार्क वुड ने केएल राहुल का विकेट लिया. राहुल की जगह ईशान किशन क्रीज पर आ गये हैं.
इंग्लैंड ने स्पिनर से करवाया पहला ओवर
इंग्लैंड ने गेंदबाजी की शुरुआत स्पिनर से करवाई है. इंग्लैंड की ओर से पहला ओवर आदिल राशिद ने फेंका.
रोहित शर्मा और केएल राहुल कर रहे हैं पारी की शुरुआत
रोहित शर्मा की वापसी हो गयी है. सूर्यकुमार यादव को बैठाया गया है. रोहित शर्मा और के एल राहुल पारी की शुरुआत करने आए हैं.
भारत का प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा, केएल राहुल, ईशान किशन, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल.
इंग्लैंड का प्लेइंग इलेवन
जेसन रॉय, जोस बटलर (विकेटकीपर), डेविड मलान, जॉनी बेयरस्टो, इयोन मॉर्गन (कप्तान), बेन स्टोक्स, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड.
पिच रिपोर्ट
दूसरे टी-20 मैच के दौरान पिच थोड़ी धीमी थी. वहीं आज की पिच लाल मिट्टी वाली है और थोड़ी तेज रहने की उम्मीद है. गेंदबाजों को अतिरिक्त उछाल मिल सकती है. पहले गेंदबाजी करने वाली टीम को फायदा मिल सकता है. टॉस जीतकर कोई भी टीम पहले गेंदबाजी करना ही पसंद करेगी और हुआ भी ऐसा ही. दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है. गेंदबाजों को स्विंग मिलेगा और बाएं हाथ के बल्लेबाजों को परेशानी होगी.
इंग्लैंड ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी करेगी टीम इंडिया
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करेगी.
भारत का संभावित प्लेइंग इलेवन
केएल राहुल या रोहित शर्मा, ईशान किशन, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर या अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल.
इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन
जेसन रॉय, जोस बटलर (विकेटकीपर), डेविड मलान, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स, इयोन मॉर्गन (कप्तान), सैम करन, टॉम करन, क्रिस जॉर्डन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद.