21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs ENG Test: 22 साल बाद चेन्नई में इंग्लैंड से हारा भारत, जानें हार के पांच बड़े कारण

India vs England Test Series पहले टेस्ट मैच के पहले ही दिन इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों को प्रेशर में ला दिया. कोई भी गेंदबाज प्रभावी साबित नहीं हुआ. जो रूट ने अपने 100वें टेस्ट मैच में दोहरा शतक जड़ दिया. दूसरे दिन अश्विन और बुमराह ने तीन-तीन विकेट जरूर चटकाएं, लेकिन मेहमान टीम ने एक पारी में 578 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया. दूसरी पारी में हालांकि इंग्लैंड की बल्लेबाजी चली नहीं. अश्विन ने छह बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा. फिर भी भारत को 420 रनों का रिकॉर्ड लक्ष्य मिला. इसे टीम इंडिया पूरी नहीं कर पाई.

चेन्नई : इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भारत को 227 रनों से हार का सामना करना पड़ा. भारत को जीत के लिए 420 रनों का लक्ष्य मिला था. उसके जवाब में भारत की दूसरी पारी 192 रन पर ही सिमट गयी. कप्तान विराट कोहली ने 72 रन बनाकर इस लक्ष्य को ओर एक कदम जरूर बढ़ाया लेकिन दूसरे छोर से विकेटों का पतन जारी रहा. रोहित शर्मा दोनों की पारियों में फ्लॉप साबित हुए. बल्लेबाजी और गेंदबादी दोनों ही क्षेत्र में भारत का प्रदर्शन ढीला रहा.

गेंदबाजों का प्रदर्शन

पहले टेस्ट मैच के पहले ही दिन इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों को प्रेशर में ला दिया. कोई भी गेंदबाज प्रभावी साबित नहीं हुआ. जो रूट ने अपने 100वें टेस्ट मैच में दोहरा शतक जड़ दिया. दूसरे दिन अश्विन और बुमराह ने तीन-तीन विकेट जरूर चटकाएं, लेकिन मेहमान टीम ने एक पारी में 578 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया. दूसरी पारी में हालांकि इंग्लैंड की बल्लेबाजी चली नहीं. अश्विन ने छह बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा. फिर भी भारत को 420 रनों का रिकॉर्ड लक्ष्य मिला. इसे टीम इंडिया पूरी नहीं कर पाई.

बल्लेबाजी से निराशा

इंग्लैंड ने जहां पहली पारी में 578 रनों का पहाड़ खड़ा किया, वहीं टीम इंडिया पहली पारी में 337 रन ही बना पाई. रोहित शर्मा ने दोनों ही पारियों में निराश किया. पहली पारी में जहां रोहित ने जहां 6 रन बनाए, वहीं दूसरी पारी में वह 12 बनाकर ही आउट हो गये. पहले टेस्ट में पुजारा ने 73 रन जरूर बनाए, लेकिन दूसरी पारी में वह भी नहीं चल पाए. कप्तान विराट कोहली भी पहली पारी में कोई कमाल नहीं दिखा पाएं.

Also Read: IND vs ENG Test: सुंदर की 85 रनों की नाबाद पारी, पूर्व दिग्गज क्रिकेटरों ने की जमकर तारीफ

लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की बल्लेबाजी से पांचवें दिन काफी उम्मीद थी. पहले दिन केवल रोहित शर्मा का विकेट गिरा था. लेकिन पांचवें और अंतिम दिन लंच से पहले ही टीम इंडिया के आधे बल्लेबाज पवेलियन में नजर आए. कोहली ने एक छोर से काफी देर तक संघर्ष किया, लेकिन उनकी 73 रन की पारी भी कोई काम नहीं आई. भारत की ओर से दोनों ही पारियों में कोई भी शतक नहीं लगा पाया.

मोहम्मद सिराज की कमी खली

ऑस्ट्रेलिया दौरे के हीरो रहे मोहम्मद सिराज का प्लेइंग इलेवन में नही रहना टीम के लिए काफी नुकसानदेह रहा. हालांकि भारत की ओर से बुमराह और इशांत शर्मा जैसे अनुभवी गेंदबाज थे, फिर भी इन्हें समय पर सफलता नहीं मिल पाई. हां, रविचंद्रन अश्विन ने दोनों पारियों में नौ विकेट चटकाकर एक रिकॉर्ड जरूर बनाया. इंग्लैंड की टीम जो दूसरी पारी में रन नहीं पाई उसकी वजह अश्विन ही रहे. वाशिंगटन सुंदर ने पहली पारी में गेंदबाजी से निराश किया.

जैक लीच और आर्चर को समझ नहीं पाए भारतीय बल्लेबाज

जैक लीच की फिरकी के जादू और दुनिया के सबसे सफल तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन की तूफानी गेंदबाजी से भारतीय बल्लेबाज परेशान दिखे. दूसरी पारी में एंडरसन और लीच ने चार और एंडरसन ने तीन विकेट चटकाए. पहली पारी में भी एंडरसन ने दो विकेट लिये. भारत के शीर्ष के बल्लेबाजों को आर्चर ने भी काफी परेशान किया. पहला पारी में रोहित भी आर्चर के ही शिकार हुए थे. जबकि दूसरी पारी में लीच ने रोहित शर्मा का विकेट लिया था.

तेज गेंदबाजी को झेल नहीं पाया शीर्ष क्रम

इंग्लैंड की जीत का मंच एंडरसन ने सुबह के सत्र में ही तैयार कर दिया था जिसमें भारत ने 105 रन जोड़कर पांच विकेट गंवाए. एंडरसन ने पहले सत्र में गिल, अजिंक्य रहाणे (00) और ऋषभ पंत (11) को पवेलियन भेजकर भारत के बल्लेबाजी क्रम की रीढ़ को तोड़ा. भारत ने दिन की शुरुआत एक विकेट पर 39 रन से की. रूट ने गेंद एंडरसन को थमाई और उन्होंने जल्द ही मैच का रुख बदल दिया.

Posted By: Amlesh Nandan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें