22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs ENG Test Series: 100वें टेस्ट मैच के लिए स्टोक्स ने रूट को दी स्पेशल कैप, पहले दिन लंच तक इंग्लैंड के दो विकेट गिरे

IND vs ENG Test Match, India vs England Test Cricket News Update, चेन्नई : भारत के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के पहले मैच के जरिये अपना सौवां टेस्ट खेलने जा रहे इंग्लैंड के कप्तान जो रूट (Joe Root) को एक स्पेशल कैप उनके साथी बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने दी. एम ए चिदंबरम स्टेडियम पर मैच शुरू होने से पहले उन्हें यह कैप दी गयी. उन्हें इंग्लैंड के राष्ट्रीय चयनकर्ता एड स्मिथ ने भी एक खास कैप दी. रूट ने भारत के खिलाफ 2012-13 के दौरे पर टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था.

IND vs ENG Test Match, India vs England Test Cricket News Update, चेन्नई : भारत के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के पहले मैच के जरिये अपना सौवां टेस्ट खेलने जा रहे इंग्लैंड के कप्तान जो रूट (Joe Root) को एक स्पेशल कैप उनके साथी बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने दी. एम ए चिदंबरम स्टेडियम पर मैच शुरू होने से पहले उन्हें यह कैप दी गयी. उन्हें इंग्लैंड के राष्ट्रीय चयनकर्ता एड स्मिथ ने भी एक खास कैप दी. रूट ने भारत के खिलाफ 2012-13 के दौरे पर टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था.

उन्होंने 2016 में विशाखापत्तनम में भारत के ही खिलाफ 50वां टेस्ट खेला. रूट ने इस टेस्ट से पहले 19 शतक और 49 अर्धशतक समेत 8249 रन बनाये हैं. अपना 50वां टेस्ट खेल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर को भी रूट ने एक विशेष कैप प्रदान की. आज पहले टेस्ट में टॉस जीतकर इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. अच्छी शुरुआत के बावजूद लंच तक इंग्लैंड के दो विकेट गिर गये. जो रूट क्रीज पर जमे हैं. भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट मैच की सीरीज से जुड़ी हर IND vs ENG Live Cricket Score से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.

ईसीबी के मीडिया मैनेजर ने एक बयान में बताया कि इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने दूसरे विश्व युद्ध में अहम भूमिका ब्रिटिश सेना के पूर्व कैप्टन और कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में अहम भूमिका निभाने वाले सर टॉम मूरे के सम्मान में बांह पर काली पट्टी बांधी है. मूरे का इस सप्ताह सौ वर्ष की उम्र में निधन हो गया जिन्हें कोरोना संक्रमण के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

Also Read: IND Vs END 1st Test Match LIVE Score : टीम इंडिया की जोरदार गेंदबाजी, दो ओवर में झटके इंग्लैंड के दो विकेट
IND vs ENG Crickt Score: लंच तक इंग्लैंड के दो विकेट पर 67 रन

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने एक-एक विकेट लिये, जिससे भारत के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन शुक्रवार को लंच तक इंग्लैंड ने दो विकेट 67 रन पर गंवा दिये. अपना सौवां टेस्ट खेल रहे कप्तान जो रूट चार और सलामी बल्लेबाज डोमिनिक सिब्ले 26 रन बनाकर खेल रहे हैं. सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्स और सिब्ले ने पहले विकेट के लिए 63 रन जोड़कर इंग्लैंड को मजबूत शुरूआत दी.

दोनों बड़ी साझेदारी की ओर बढ़ रहे थे लेकिन बर्न्स ने अश्विन की गेंद पर गैर जरूरी रिवर्स स्वीप शॉट खेलने के चक्कर में अपना विकेट गंवाया. विकेटकीपर ऋषभ पंत ने उनका आसान कैच लपका. नये बल्लेबाज डैन लॉरेंस को बुमराह ने पगबाधा आउट किया. भारतीय कप्तान विराट कोहली ने आठवें ही ओवर में अश्विन को गेंद सौंप दी. सलामी बल्लेबाज सिब्ले और बर्न्स ने पहले घंटे संभलकर खेला. ईशांत और भारत में पहला टेस्ट खेल रहे बुमराह को उन्होंने समझदारी के साथ खेला और भारत को शुरूआती सफलता जल्दी नहीं लेने दी.

Posted By: Amlesh Nandan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें