23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs ENG Test: सुंदर की 85 रनों की नाबाद पारी, पूर्व दिग्गज क्रिकेटरों ने की जमकर तारीफ

पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने सुंदर की पारी की तारीफ करते हुए कहा कि वाशिंगटन सुंदर की पारी एक शतकीय पारी के समान है. गावस्कर ने स्टार नेटवर्क से कहा कि वाशिंगटन सुंदर ने जिस तरह से बल्लेबाजी की है, वह मुझे बहुत पसंद आया. गावस्कर ने कहा कि सुंदर ने जो रूट और जेम्स एंडरसन की गेंद पर गेहतरीन छक्के जड़े. यह एक अच्छा अर्धशतक रहा और सुंदर शतक के हकदार थे. फिर भी उनका 85 रन बनाना किसी शतक से कम नहीं है.

India vs England Test Match चेन्नई : इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भारत को जीत के लिए 381 रन बनाने हैं. आज पांचवा दिन हैं. लंच से पहले भारत के चार विकेट पवेलियन लौट चुके हैं. पहली पारी में भारत की ओर से ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर (Washington Sunder) ने एक बार फिर बल्लेबाजी में शानदार प्रदर्शन किया है. स्वदेश में पहला टेस्ट मैच खेल रहे सुंदर ने पहली पारी में नाबाद 85 रन बनाये. उनकी इस पारी की पूर्व क्रिकेटरों ने जमकर तारीफ की है.

पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने सुंदर की पारी की तारीफ करते हुए कहा कि वाशिंगटन सुंदर की पारी एक शतकीय पारी के समान है. गावस्कर ने स्टार नेटवर्क से कहा कि वाशिंगटन सुंदर ने जिस तरह से बल्लेबाजी की है, वह मुझे बहुत पसंद आया. गावस्कर ने कहा कि सुंदर ने जो रूट और जेम्स एंडरसन की गेंद पर गेहतरीन छक्के जड़े. यह एक अच्छा अर्धशतक रहा और सुंदर शतक के हकदार थे. फिर भी उनका 85 रन बनाना किसी शतक से कम नहीं है.

बता दें कि वाशिंगटन सुंदर ने अपनी नाबाद पारी में दो छक्के और 12 चौके लगाये. सुंदर विदेशी और घरेलू दोनों मैदानों पर अपने पहले टेस्ट मैच में अर्धशतक लगाने वाले भारत के 8वें खिलाड़ी बन गये हैं. सौरव गांगुली, सुरेश रैना, हार्दिक पांड्या जैसे खिलाड़ियों का नाम इस सूची में शामिल है. अपने डेब्यू मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सुंदर ने महत्वपूर्ण 62 रन बनाये थे.

Also Read: टीम इंडिया में सबकुछ ठीक नहीं!, मोहम्मद सिराज ने पकड़ी कुलदीप की गर्दन.. वायरल हुआ वीडियो

इंग्लैंड के खिलाफ सुंदर ने यह पारी तब खेली, जब इंग्लैंड के 578 रन के जवाब में टीम इंडिया के छह विकेट 225 रन पर ही पवेलियन लौट गये थे. सातवें विकेट के लिए वाशिंगटन सुंदर ने हरफनमौला अश्विन के साथ 80 रन की साझेदारी की. अश्विन ने भी 31 रन का योगदान दिया. भारत पहली पारी में 337 रनों पर सिमट गयी.

पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने भी वाशिंगटन सुंदर की इस पारी की जमकर तारीफ की. संजय मांजरेकर ने सुंदर को अद्धभुत प्रतिभा बताया है. उन्होंने कहा कि यह खिलाड़ी आगे और भी बेहतर प्रदर्शन करेगा. सुंदर ने जिस अंदाज ने दो छक्के लगाये फैन्स इसके लिए उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. सुंदर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है.

Posted By: Amlesh Nandan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें