25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

India vs England: टेस्ट सीरीज में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड, कोहली कर सकते हैं गावस्कर की बराबरी तो अश्विन पर रहेंगी नजरें

India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच 4 टेस्ट की सीरीज का पहला मैच चेन्नई में पांच फरवरी से खेला जायेगा. इसके लिए दोनों टीमों ने कमर कस ली है. आइये जानें कि इस सीरीज में टीम इंडिया के खिलाड़ी कौन-कौन से बड़े रिकॉर्ड्स बना सकते हैं.

India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच 4 टेस्ट की सीरीज का पहला मैच चेन्नई में पांच फरवरी से खेला जायेगा. इसके लिए दोनों टीमों ने कमर कस ली है. एक तरफ टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली शानदार जीत से जोश में है तो वहीं दूसरी तरफ इंग्लैंड की टीम ने श्रीलंका से टेस्ट सीरीज जीत कर भारत आयी है. बता दें कि यह सीरीज विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा होगी और इसी कारण दोनो देशों के लिए सीरीज काफी अहम होगी. आइये जानें कि इस सीरीज में टीम इंडिया के खिलाड़ी कौन-कौन से बड़े रिकॉर्ड्स बना सकते हैं…

विराट कोहली गावस्कर की कर सकते हैं बराबरी 

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली एक बार फिर से मैदान में उतरने के लिए तैयार हैं. पितृत्व अवकाश के बाद विराट अब इंग्लैंड के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज में फिर से टीम की कमान संभालते दिखेंगे. इस सीरीज में वह रिकॉर्ड भी अपने नाम कर सकते हैं. बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ भारत के लिए बतौर कप्तान सुनील गावस्कर ने सबसे ज्यादा टेस्ट खेले हैं. उन्होंने इंग्लिश टीम के खिलाफ कुल 14 मैचों में भारतीय टीम का नेतृत्व किया है. वहीं कोहली इंग्लैंड के खिलाफ 10 टेस्ट में भारत की कप्तानी कर चुके हैं. ऐसे में इस सीरीज में वह गावस्कर के इस रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे.

अश्विन के पास 400 विकेट व 2500 रन पूरे करने का मौका

इंग्लैंड के खिलाफ पांच फरवरी से शुरू हो रही चार टेस्ट मैचों की सीरीज के दौरान टीम इंडिया के स्पिनर रविचंद्रन अश्विन टेस्ट मैचों में 400 विकेट और 2500 रन पूरे करने का मौका होगा. अश्विन ने अब तक 74 टेस्ट मैच खेले हैं और 138 पारियों में उन्होंने 377 विकेट झटके हैं. 400 विकेट पूरा करने के लिए उन्हें 23 विकेट की आवश्यकता है. यदि वह 400 विकेट पूरा कर लेते हैं, तो यह आंकड़ा पूरा करनेवाले वह चौथे भारतीय गेंदबाज होंगे.

Also Read: India vs England: इस टेस्ट सीरीज में भारत और इंग्लैंड किसका पलड़ा रहेगा भारी? जानिए
क्या कहते हैं आंकड़े

रविचंद्रन अश्विन से पहले अनिल कुंबले, कपिल देव और हरभजन सिंह 400 विकेट का आंकड़ा पूरा कर चुके हैं. वहीं 74 टेस्ट की 103 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए अश्विन ने 2467 रन बनाये हैं. इसमें चार शतक भी शामिल हैं. 2500 रन पूरा करने के लिए उन्हें और 33 रन की आवश्यकता है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें