India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच 4 टेस्ट की सीरीज का पहला मैच चेन्नई में पांच फरवरी से खेला जायेगा. इसके लिए दोनों टीमों ने कमर कस ली है. एक तरफ टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली शानदार जीत से जोश में है तो वहीं दूसरी तरफ इंग्लैंड की टीम ने श्रीलंका से टेस्ट सीरीज जीत कर भारत आयी है. बता दें कि यह सीरीज विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा होगी और इसी कारण दोनो देशों के लिए सीरीज काफी अहम होगी. आइये जानें कि इस सीरीज में टीम इंडिया के खिलाड़ी कौन-कौन से बड़े रिकॉर्ड्स बना सकते हैं…
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली एक बार फिर से मैदान में उतरने के लिए तैयार हैं. पितृत्व अवकाश के बाद विराट अब इंग्लैंड के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज में फिर से टीम की कमान संभालते दिखेंगे. इस सीरीज में वह रिकॉर्ड भी अपने नाम कर सकते हैं. बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ भारत के लिए बतौर कप्तान सुनील गावस्कर ने सबसे ज्यादा टेस्ट खेले हैं. उन्होंने इंग्लिश टीम के खिलाफ कुल 14 मैचों में भारतीय टीम का नेतृत्व किया है. वहीं कोहली इंग्लैंड के खिलाफ 10 टेस्ट में भारत की कप्तानी कर चुके हैं. ऐसे में इस सीरीज में वह गावस्कर के इस रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे.
इंग्लैंड के खिलाफ पांच फरवरी से शुरू हो रही चार टेस्ट मैचों की सीरीज के दौरान टीम इंडिया के स्पिनर रविचंद्रन अश्विन टेस्ट मैचों में 400 विकेट और 2500 रन पूरे करने का मौका होगा. अश्विन ने अब तक 74 टेस्ट मैच खेले हैं और 138 पारियों में उन्होंने 377 विकेट झटके हैं. 400 विकेट पूरा करने के लिए उन्हें 23 विकेट की आवश्यकता है. यदि वह 400 विकेट पूरा कर लेते हैं, तो यह आंकड़ा पूरा करनेवाले वह चौथे भारतीय गेंदबाज होंगे.
रविचंद्रन अश्विन से पहले अनिल कुंबले, कपिल देव और हरभजन सिंह 400 विकेट का आंकड़ा पूरा कर चुके हैं. वहीं 74 टेस्ट की 103 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए अश्विन ने 2467 रन बनाये हैं. इसमें चार शतक भी शामिल हैं. 2500 रन पूरा करने के लिए उन्हें और 33 रन की आवश्यकता है