13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs NZ 2nd Test: मुंबई टेस्ट में भारत की धमाकेदार जीत, चौथे ही दिन न्यूजीलैंड को 372 रन से हराया

भारत ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में इतिहास रच दिया है. टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड पर सबसे बड़ी जीत दर्ज की है. भारत ने यहां दूसरे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड को 372 रनों से हराकर सीरीज पर कब्जा कर लिया है. आज चौथे ही दिन भारत ने न्यूजीलैंड पर बड़ी जीत दर्ज की है.

मुंबई : भारत ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड को 372 रनों से हराकर सीरीज पर कब्जा कर लिया है. आज चौथे ही दिन भारत ने न्यूजीलैंड पर बड़ी जीत दर्ज की है. न्यूजीलैंड की टीम 540 रन के मुश्किल लक्ष्य का पीछा करते हुए अपनी दूसरी पारी में 167 रन पर आउट हो गयी. भारत ने अपनी पहली पारी में 325 रन बनाये थे जिसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 62 रन पर सिमट गयी थी.

भारत ने अपनी दूसरी पारी सात विकेट पर 276 रन पर समाप्त घोषित की थी. दोनों टीम के बीच कानपुर में खेला गया पहला टेस्ट मैच ड्रा छूटा था. भारत ने न्यूजीलैंड के सामने 540 रन का विशाल लक्ष्य रखने के बाद तीसरे दिन उसके पांच विकेट चटकाकर दूसरे और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच में रविवार को यहां बड़ी जीत की तरफ कदम बढ़ाये.

Also Read: IND vs NZ: एजाज पटेल को ‘परफेक्ट 10’ के बाद राहुल द्रविड़ और विराट से मिला स्पेशल सम्मान, तस्वीरें हुईं वायरल

दिन का खेल शुरू होने के ठीक 43 मिनट बाद भारत ने 540 रन के मुश्किल लक्ष्य का पीछा कर रही न्यूजीलैंड की टीम को 56.3 ओवर में 167 रन पर आउट कर दिया. रविचंद्रन अश्विन (34 रन देकर चार विकेट) ने हेनरी निकोल्स को ऋद्धिमान साहा के हाथों कैच कराकर भारत में अपना 300वां टेस्ट विकेट लेकर न्यूजीलैंड की पारी का अंत किया.

भारत की यह घरेलू धरती पर रन के लिहाज से सबसे बड़ी जीत है. इससे पहले का रिकार्ड 337 रन का था जो उसने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2015 में दिल्ली में बनाया था. कानपुर में अपने जज्बे का शानदार प्रदर्शन करके पहला टेस्ट मैच ड्रा कराने वाली न्यूजीलैंड की टीम यहां संघर्ष नहीं कर पाई और अतिरिक्त उछाल और टर्न के सामने उसके बल्लेबाजों ने आसानी से घुटने टेक दिये.

Also Read: IND vs NZ: रविचंद्रन अश्विन ने टेस्ट में बनाया अनोखा रिकॉर्ड, कैलेंडर ईयर में सबसे अधिक बार चटकाये 50+ विकेट

न्यूजीलैंड की ओर से दूसरी पारी में डेरिल मिशेल ने सबसे ज्यादा 60 रन बनाए. हेनरी निकोल्स ने 44 रन बनाए. विल यंग ने 20 रन बनाए और रचिन रवींद्र ने 18 रन बनाए. रोस टेलर, टॉम लैथम टॉम ब्लंडेल केल जैमिशन, टीम साउदी, विलियम समरविले और एजाज पटेल दहाई अंक तक नहीं पहुंच पाए. तीन बल्लेबाज तो डक पर आउट हुए.

न्यूजीलैंड हालांकि इस मैच को एजाज पटेल के पारी में 10 विकेट के ऐतिहासिक कारनामे के लिए याद रखेगा. भारतीय कोच राहुल द्रविड़ ने मैच के बाद कहा कि विजेता के रूप में श्रृंखला का अंत करना अच्छा है. कानपुर में भी जीत के करीब पहुंच गये थे लेकिन आखिरी विकेट नहीं ले पाए. यहां हमने कड़ी मेहनत की. परिणाम भले ही एकतरफा लग रहा हो लेकिन पूरी श्रृंखला में हमने कड़ी मेहनत की.

दिलचस्प तथ्य यह रहा कि पटेल ने न्यूजीलैंड की तरफ से दोनों पारियों में 73.5 ओवर गेंदबाजी की जबकि उनकी टीम दोनों पारियों में 84.4 ओवर तक ही बल्लेबाजी कर पायी. न्यूजीलैंड ने सुबह पांच विकेट पर 140 रन से आगे खेलना शुरू किया और तीसरे दिन शाम के सत्र में अच्छी लय में दिख रहे जयंत ने जल्द ही उसके विकेट निकालने शुरू कर दिये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें